कोंडागांव सामूहिक दुष्कर्म मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, कब्र खोदकर निकाला गया पीड़िता का शव, थानेदार निलंबित

0
4

कोंडागांव / छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के धनोरा थाना क्षेत्र में आदिवासी युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की रिपोर्ट नहीं लिखने और जानकारी होने के बावूजद कार्रवाई न करने वाले टीआइ को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में गुरुवार को तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है । इससे पहले दो आरोपी बुधवार को ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जबकि दो अभी भी फरार है | गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग हैं। वहीँ एसआइटी मामले की जांच कर रही है।

इधर घटना की संवेदनशीलता को देखते डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश पर कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने धनोरा के तत्कालीन टीआइ रमेश सोरी को निलंबित कर दिया है। टीआइ पर आरोप है कि घटना की स्थानीय सूत्रों से जानकारी मिलने और पीड़िता के परिवार के लोगों से पूछताछ के बावजूद उन्होंने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी और न ही उचित कार्रवाई की।

धनोरा थाना क्षेत्र में दो महीने पहले गैंगरेप के बाद आत्महत्या करने वाली युवती का शव कब्र खोदकर निकाला गया है | कब्र से निकाले गए युवती के शव को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक एक्सपर्ट बी. सूरी बाबू ने बताया कि पीएम की रिपोर्ट आने में करीब सात दिन लग जाएंगे। इसके बाद विसरा को परीक्षण के लिए रायपुर भेजा जाएगा। वहां से फोरेंसिक रिपोर्ट आने में करीब तीन माह का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि मामला संवेदनशील है, इसलिए रिपोर्ट कुछ समय पहले लेने का प्रयास होगा। कोरोना काल में पीएम का लोड अधिक होने से पीएम रिपोर्ट में भी देरी होना स्वाभाविक है।

बता दे कि पीडि़ता का परिवार कुछ महीने पूर्व अनाचार की रिपोर्ट कराने थाने गया था, पर घटना की रिपोर्ट दर्ज नही की गयी और पीडि़ता ने आत्महत्या कर ली। मृतिका की सहेली द्वारा शिकायत करने के बाद बुधवार को पुलिस हरकत में आयी, मृतिका का शव कब्र से निकाल कर शव परिक्षण के लिए भेजा गया।

ये भी पढ़े : हादसा : PMGSY की बड़ी कार्रवाई, निर्माणाधीन सरकारी भवन का टूटा गेट, दबकर 7 वर्षीय बच्चे की मौत, साईट इंचार्ज सस्पेंड, ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई, पीड़ित परिवार के आंसू पोछने में जुटे विभागीय मंत्री टीएस सिंहदेव, हर संभव मदद का दिया भरोसा

पीड़िता के सहेली ने बताया कि करीब तीन महीने पहले उसकी सहेली उसके साथ काना गांव में आयोजित एक शादी समारोह साथ गये थे। देर रात तक नाच गाना चला इसी दौरान काना गांव व फुंडेर गांव के सात युवक भी वहां पर मौजूद थे। सातों युवकों ने उसकी सहेली को शादी वाले घर से उठा लिया और उसे जंगल की और ले गये और वहां उन्होंने युवती के साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी पीडित युवती ने अपने सहेली को दी, आरोपियों ने युवती को धमकाया भी था कि किसी को इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताना। इसके बाद पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी |

https://youtu.be/7Sclk1Hgb9k