फिट इंडिया मूवमेंट सीआरपीएफ फ्रीडम वर्चुअल रन का हूआ समापन,दक्षिण बस्तर के अनेकों सीआरपीएफ बटालियनों में अधिकारियों व जवानों एक महीने तक फ्रीडम रन कर हम स्वस्थ तो देश स्वस्थ का संदेश दिया

0
6

रिपोर्टर-रफीक खांन

सुकमा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे भारत में चलाये जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट रन का समापन सीआरपीएफ दो सौ सत्रह बटालियन किया । सीआरपीएफ फ्रीडम वर्चुअल रन का दक्षिण बस्तर के सुकमा जिला के अनेकों सीआरपीएफ बटालियनों में अधिकारियों व जवानों एक महीने तक फ्रीडम रन कर हम स्वस्थ तो देश स्वस्थ का संदेश दिया । इस दौरान जिले के सभी बटालियन को एक सितम्बर से एक अक्टूबर तक फ्रीडम रन कर हर जवान व अधिकारियों को पांच किलोमीटर तक का लक्ष्य दिया गया था ।

सीआरपीएफ दो सौ सत्रह बटालियन के कमाण्डेंट अशोक कुमार ने आज इसका समापन करते हुए जवानों को शुभकामनाएं दी । फिट इंडिया वर्चुअल रन का में जवानों व अधिकारियों ने प्रति दिन कम- से-कम 05 किलोमीटर दौड़ कर लक्ष्य प्राप्ति करते हुए । लगातर 31 दिनों तक दौड़कर कुल 56818.7 ( छप्पन हजार आठ सौ अठ्ठारह पाइंट सत्तर मीटर किलोमीटर दौड़ पुरे किये । इस दौड़ में बटालियन के 589 कार्मिकों ने भाग लियारखा गया था । इसी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्यालय कोन्टा के अलावा ‘सभी कम्पनियों में कम्पनी के जवानों ने कम्पनी स्तर पर इस कार्याक्रम की समापन कर जवानों को शुभकामनाएं दी गई । इस दौरान सुकमा जिला के कोंटा मुख्यालय में दो सौ सत्रह बटालियन के कमाण्डेंट अशोक कुमार ने जवानो को सम्बोधित किया । और फिट इडिया के महत्व के बारे में बताया इस कार्यक्रम के शुभ-अवसर पर दो सौ सत्रह बटालियन के अधिकारी भवानी प्रताप यादव, द्वितीय कमान अधिकारी (प्रशासन) कमलेश कुमार उप कमाण्डेन्ट, कुलबहादुर थापा उप कमाण्डेन्ट यज्ञ कमार सिंह उप कमाण्डेन्ट, के साथ साथ वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों सहित बस्तर बटालियन के महिला कार्मिकों ने भी भाग लिया ।