Site icon News Today Chhattisgarh

मछली पकड़ने गए मछुआरों पर गिरी गाज, 2 लोगों की मौके पर मौत, गंभीर रूप से घायल 13 लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल

राजनांदगांव / राजनांदगांव के चिचोला चौकी थाना क्षेत्र के लाल माटी जलाशय में मछली पकड़ने गए मछुआरों पर गाज गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए | सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को छुरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगसढ़ में भी ड्रग्स मंडली, गांजे की लत ने लोगों को बिगाड़ा, गांजा तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्य राजनांदगांव में गिरफ्तार उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के रास्ते देशभर में गांजा तस्करी का नेटवर्क

दरअसल रामपुर खातूटोला के मछुआरे लालमाटी जलाशय में मछली पकड़ने के लिए गये थे जहां पर जलाशय के किनारे दो कैम्प बनाकर 19 मछुआरे रूकें थे आज दोपहर तेज गरज के साथ हुई मुसलाधार बारिश में एक कैम्प के पास गाज गिर गया जिससे 13 लोग घायल हो गए हैं वहीं मौके पर दो लोगों की मौत हो गई |

https://youtu.be/tNPTOMt7qrI
Exit mobile version