नाबालिग युवती को प्यार में फंसाकर पहले किया शारीरिक शोषण, फिर वीडियों और तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर वसूले लाखों की रकम , आरोपी गिरफ्तार

0
14

रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्यार में फंसाकर शारीरिक शोषण करने और ब्लैकमेलिंग कर पीड़िता से लाखों रूपये वसूलने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | इस मामले में शहर के आमानाका इलाके में रहने वाले 18 वर्षीय युवक नवीन विधानी को गिरफ्तार किया गया है |

आरोपी

बताया जा रहा है कि उसने पहले एक नाबालिग युवती से दोस्ती की | फिर उसे अपने प्यार के जाल में फांस लिया | इसके बाद प्यार की आड़ में युवक लंबे समय तक उससे संबंध बनाता रहा | इतना ही नहीं इस दौरान नवीन ने नाबालिग लड़की की अश्लील फोटो और वीडियों भी बना लिए | इसके बाद उसे वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़िता से 7 लाख रूपए तक ऐंठ लिए | लेकिन इतने से भी आरोपी का मन नहीं भरा |

प्रतीकात्मक तस्वीर

हवस और पैसों की लालच में अंधे हो चुके नवीन लगातार रकम के लिए युवती पर दबाव बनाने लगा | आरोपी के बार बार की इन हरकतों से तंग आकर पीड़िता आखिरकर युवती ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी | अब पीड़िता के परिजनों ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई | पुलिस ने मामले में तत्काल एक्शन लिया आरोपी नवीन विधानी को गिरफ्तार लिया | नवीन विधानी के खिलाफ पुलिस रेप और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है | मामले की जाँच जारी है |

ये भी पढ़े : सोशल मीडिया के शौक ने दूल्हे को डाला मुसीबत में , हनीमून के बजाय हवालात की सैर की तैयारी में दूल्हे राजा , शादी में हर्ष फायरिंग की और वीडियो डाला व्हाट्सएप्प स्टेटस में , लोगों की वाहवाही तो मिली लेकिन पुलिस ने दिखाया कानून का डंडा ,उल्टा पड़ गया दांव , दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज..