Friday, September 20, 2024
HomeJara HatkeWedding Ritual: पहले बेटी के शरीर पर थूकता है पिता, फिर करता...

Wedding Ritual: पहले बेटी के शरीर पर थूकता है पिता, फिर करता है विदाई, बेहद अजीब है यहां शादी से जुड़ी रस्में

Tribe Wedding Ritual: विविधताओं से भरी दुनिया में कुछ अनोखी चीजें प्रकृति नहीं इजाद की हैं, वहीं कुछ अजीबोगरीब चीजों को इंसानों ने बनाया है. ऐसा कहा जाता है कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और वह समाज में लोगों के बीच रहना पसंद करता है. हर समाज की अपनी संस्कृति होती है, अपनी कुछ परंपरा होती है और कुछ मान्यताएं भी होती हैं, जिसे उस समाज में रहने वाले हर एक शख्स को मानना पड़ता है. शादी आमतौर पर हर समाज में देखी जाती है लेकिन हर जगह शादी के लिए अलग-अलग रिवाज अपनाए जाते हैं, जिनमें से कुछ इतने ज्यादा अजीब हैं कि इनके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. एक ऐसी ही अजीबोगरीब परंपरा के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

केन्या और तंजानिया के कुछ हिस्सों में मसाई नाम की एक विशेष आदिवासी जनजाति निवास करती है. यहां शादी के दौरान दुल्हन का पिता बेटी के स्तनों और सिर पर थूक कर उसे आशीर्वाद देता है और उसे विदा करता है. पिता की इस थूक को बेटी भी उनका आशीर्वाद समझती है. यहां के लोग मानते हैं कि ऐसा करने से आने वाले जीवन में खुशहाली बरकरार रहती है और बेटी के परिवार में सुख-शांति रहती है. केन्याई जनजाति थूकने को बेहद शुभ मानते हैं. यह उनकी संस्कृति और समाज का हिस्सा है. इसके इसके अलावा तंजानिया के जनजातियों में थूकने की परंपरा देखने को मिलती है. यहां लोग इसे सम्मान के तौर पर देखते हैं.

मसाई आदिवासी जनजाति में थूक को दूसरे भी तरीकों से इस्तेमाल करते हैं जैसे किसी के स्वागत करने के दौरान हाथ मिलाने में पहले हथेली पर थूककर उससे हाथ मिलाया जाता है. शादी के दौरान जब परिवार बेटी को विदा करता है तो बेटी को यह आदेश दिया जाता है, वो पीछे मुड़कर न देखे. इसके अलावा मसाई आदिवासी जनजाति अपने पहनावे को लेकर भी काफी मशहूर हैं.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img