पहले बिल फाड़ा, फिर रौद्र रूप में हाका डांस करने लगीं महिला सांसद, संसद का ये नजारा आपने कभी नहीं देखा होगा

0
14

न्यूजीलैंड की सांसद हाना रावहिती मैपी क्‍लार्क संसद में स्वदेशी संधि विधेयक को फाड़ने के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं. न्यूजीलैंड की संसद में गुरुवार को हाना का एक रौद्र रूप देखने को मिला. जिनका वीडियो अब वायरल हो रहा है. न्यूजीलैंड में संसद सत्र का जिसने भी वीडियो देखा, सब हैरान रह गए.

सांसद संधि सिद्धांत विधेयक पर मतदान करने के लिए सांसद संसद में एकत्र हुए थे, लेकिन देश की सबसे कम उम्र की महिला सांसद हाना ने सत्र को बाधित कर दिया, हाना को जब बोलने के लिए मौका मिला तो वह पहले खड़ी हुईं, गुस्‍सा दिखाया और विधेयक की एक प्रति फाड़ दी, जिसके बाद उन्होंने और पारंपरिक माओरी नृत्य हाका करने लगे. हाना को हाका डांस करते संसद में सभी सांसद हाका डांस करने लगे.

सदन के अन्य सदस्य और गैलरी में बैठे दर्शक हाना के साथ हाका डांस में शामिल हो गए, जिसके कारण स्पीकर गेरी ब्राउनली ने सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी. 1840 की वेटांगी संधि में निर्धारित सिद्धांतों के तहत, जो सरकार और माओरी के बीच संबंधों को निर्देशित करते हैं, जनजातियों को ब्रिटिशों को शासन सौंपने के बदले में अपनी भूमि को बनाए रखने और अपने हितों की रक्षा करने के व्यापक अधिकारों का वादा किया गया था. बिल में निर्दिष्ट किया गया था कि वे अधिकार सभी न्यूजीलैंडवासियों पर लागू होने चाहिए.

न्‍यूजीलैंड के 170 के इतिहास में सबसे युवा सांसद बनीं हाना रावहिती मैपी क्‍लार्क का संसद में माओरी भाषा में दिया गया भाषण पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया था. न्‍यूजीलैंड में एओटेरोवा से चुनी गई हाना साल 1853 के बाद पहली बार सबसे युवा सांसद बनी हैं. हाना पिछले साल अक्‍टूबर महीने में न्‍यूजीलैंड की संसद के लिए चुनी गई थीं. उन्‍होंने नानाइया महूता को हराकर यह चुनाव जीता था. नानाइया ने इस सीट पर साल 2008 से कब्‍जा कर रखा था. यही नहीं नानाइया साल 1996 से ही सांसद थीं.

न्‍यूजीलैंड हेराल्‍ड की रिपोर्ट के मुताबिक हाना न्‍यूजीलैंड के मूल निवासियों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रही हैं. हाना के पिता तैतिमू मैपी माओरी समुदाय से ताल्‍लुक रखते हैं और वह नगा तमातोआ ग्रुप से जुड़े हैं. हाना न्‍यूजीलैंड के ऑकलैंड और हैमिल्‍टन शहरों के बीच स्थित छोटे से कस्‍बे हंटले की रहने वाली हैं. वह यहां पर माओरी समुदाय के बच्‍चों के लिए गार्डेन चलाती हैं. वह खुद को राजनेता नहीं बल्कि माओरी भाषा की रक्षक मानती हैं. उनका कहना है कि माओरी की नई पीढ़ी को भी सुने जाने की जरूरत है.

हाका दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपों का एक पारम्परिक डांस है. न्यूजीलैंड के रग्बी के खिलाड़ी अपने मुक़ाबलों से पहले इसके माओरी रूप का प्रदर्शन करते हैं, जिस से यह विश्व भर में पहचाना जाने लगा है. इसे एक समूह में आक्रामक मुद्राओं में पैर पटककर और चिल्लाकर नाचा जाता है. इसके साथ सामूहिक रूप से कुछ परम्परागत गाने गए जाते हैं. परंपरागत रूप से हाका आने वाली जनजातियों का स्वागत करने का एक पारंपरिक तरीका था, लेकिन यह युद्ध में जाने वाले योद्धाओं में जोश भरने का भी काम करता था. यह शारीरिक शक्ति का प्रदर्शन तो था ही, साथ ही सांस्कृतिक गौरव, शक्ति और एकता का प्रतीक भी था.