गोरखपुर / शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के कई मामले सामने आ रहे है | कुछ मामलो में पुलिस का मानवीय चेहरा भी नजर आता है , वो ऐसे युवकों को सामाजिक राह में लाने के लिए वो कदम उठा रही है , जिससे पीडिता और आरोपी की राह आसान हो सके |उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाने में भी ऐसी एक पहल हुई | जहां कल तक शादी से इनकार करने वाला युवक कानूनी कार्रवाई में खुद को फंसता देख थाने पहुंच गया | फिर उसने उस युवती से शादी करने की इच्छा जताई , जिसकी इज्जत लूटकर वो दूरियां बनाने में जुटा था |
युवक युवती दोनों बालिग हैं। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे | लेकिन युवक चालाक था , वो उसके साथ कई बार दुष्कर्म कर शादी से बच निकलने की तरकीब सोच रहा था | उधर युवती ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई थी | इसके बाद पुलिस ने उसे सामाजिक राह में कदम बढ़ाने की नसीहत दी | नतीजतन शादी का प्रस्ताव लेकर यह युवक थाने पहुंचा | पुलिस ने भी पहल की और थाना परिसर स्थित मंदिर में दोनों की शादी करा दी। पहले तो लड़के के घरवाले रजामंद नहीं थे, लेकिन जब पुलिस वालों ने कानूनी कार्रवाई समझाई तो वे भी राजी खुशी शादी में शामिल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, महराजगंज जिले के पनियरा का युवक गुलरिहा इलाके के एक गांव स्थित ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है। इसी बीच पड़ोस की स्वजातीय युवती से उसका प्रेम संबंध हो गया। इसकी जानकारी जब युवती के घरवालों को हुई तो वे रिश्ता लेकर लड़के के घर पहुंच गए। मगर लड़के के घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया।इसके बाद लड़की की ओर से पिता ने थाने में तहरीर दी और युवक पर शादी का झांसा देकर बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगाया। खुद को कानूनी कार्रवाई में फंसता देख युवक समझ गया कि उसे जेल जाना पड़ सकता है। जेल जाने से बचने के लिए उसने घरवालों को समझाया, नहीं माने तो थाने पहुंच गया। फिर पुलिस ने घरवालों को समझाकर दोनों की थाने में शादी करवा दी।