US में ओमिक्रॉन से पहली मौत, कुल सैंपलों में से 73 फीसदी में नया वैरिएंट

0
8

वॉशिंगटन। अमेरिका में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत दर्ज की गई है। यह मौत सोमवार को टेक्सस में हुई है। हालांकि, अभी तक यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

माना जा रहा है कि मृतक की उम्र 50 से 60 साल के बीच थी और उसने कोरोना टीका भी नहीं लिया था। अमेरिका में पिछले एक हफ्ते के अंदर कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से बढ़े हैं।

ताजा अनुमान के मुताबिक, अमेरिका में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए कुल सैंपलों में से अब 73 फीसदी ओमिक्रॉन के मामले हैं। चिंता की बात यह है कि पिछले हफ्ते यह आंकड़ा महज 3 प्रतिशत था।

सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन हर हफ्ते अपना एक मॉडल अपडेट करता है। इसमें बताया गया है कि अब ओमिक्रॉन पूरे अमेरिका में फैल चुका है। बीते हफ्ते तक अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट के ही मामले सबसे ज्यादा थे, लेकिन अब यह सिर्फ 27 प्रतिशत ही रह गए हैं।

न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में 92 प्रतिशत तो वॉशिंगटन में 96 फीसदी मरीजों में ओमिक्रान वैरिएंट

सीडीसी ने कहा कि ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी आने का पहले से ही अंदेशा था और यह बाकी दुनिया में देखे जा रहे पैटर्न के अनुकूल ही है।

अमेरिका के कुछ हिस्सों में तो लगभग सारे मामले ओमिक्रॉन के ही हैं। सीडीसी के मुताबिक, न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में कोरोना के 92 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन के हैं तो वहीं वॉशिंगटन में 96 फीसदी।