मुंबई-अहमदाबाद: भारत को जल्द ही अपनी पहली बुलेट ट्रेन सेवा मिलने जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को भावनगर टर्मिनस से वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन की सेवा जल्द शुरू होगी और यह 508 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 2 घंटे 7 मिनट में तय करेगी।
यह हाई-स्पीड ट्रेन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से चलकर वापी, सूरत, आनंद, वडोदरा होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी। इसकी अधिकतम गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जो भारत में रेल परिवहन की दिशा में एक बड़ी क्रांति मानी जा रही है।
इस मौके पर उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा-पुणे एक्सप्रेस और जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव और सीएम विष्णु देव साय भी उपस्थित रहे।
वैष्णव ने बताया कि गुजरात में रेलवे की कई नई परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं, जिनमें पोरबंदर-राजकोट नई ट्रेन सेवा, रनवाव स्टेशन पर कोच मेंटेनेंस सुविधा, और दो गति शक्ति कार्गो टर्मिनल शामिल हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि मोदी सरकार के 11 सालों में 34,000 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं और 1,300 से अधिक स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है।
