Firing in Panchkula: जन्मदिन पार्टी में आए तीन दोस्तों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक और एक युवती की माैत

0
53

Firing in Panchkula: पंचकूला के सल्तनत होटल में जन्मदिन की पार्टी मनाने आए तीन दोस्तों की गोली लगने से मौत हो गई। होटल के बाहर पार्किंग में कार सवार तीनों दोस्तों पर अचानक कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। मौके पर विक्की व विपिन निवासी दिल्ली और दिया निवासी हिसार कैंट की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर जांच में जुटी है। अमरावती चौकी पुलिस टीम समेत एसीपी अरविंद कंबोज मौके पर पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार पिंजौर स्थित होटल सल्तनत में रविवार की रात आठ से दस दोस्त पार्टी मनाने आए थे। जीरकपुर के रहने वाले अनिल भारद्वाज ने अपने जन्मदिन में सभी दोस्तों को बुलाया था। पार्टी खत्म करके सभी दोस्त जैसे ही होटल की पार्किंग पहुंचे कि कार से सवार कुछ बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। लगातार फायरिंग से दो युवक और एक युवती की गोली लगने से मौत हो गई।

सल्तनत होटल के मैनेजर मनील मोंगिया व कर्मचारी मौके से फरार है। पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। सेक्टर 6 पंचकूला में पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, एसीपी अरविंद कंबोज, क्राईम ब्राच से. 26 पंचकुला मौजूद है। पार्टी में शामिल अन्य दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। मृतक दोनों लड़के सगे मामा भांजा बताए जा रहे हैं।