
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। फायरिंग में शामिल दोनों शूटरों को यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि ये दोनों आरोपी रोहित गोदारा–गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय सदस्य थे। मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पिता ने सीएम योगी और यूपी पुलिस को दिया धन्यवाद
दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस का आभार जताया। उन्होंने कहा कि, “कम समय में आरोपियों को ढूंढकर कड़ी कार्रवाई की गई। योगी सरकार और यूपी पुलिस डर मुक्त समाज बनाने के सपने को साकार करने में जुटी है।”
12 सितंबर को घर पर हुई थी फायरिंग
यह घटना 12 सितंबर की सुबह लगभग 3:45 बजे हुई थी, जब अज्ञात हमलावरों ने बरेली में दिशा पाटनी के घर के बाहर कई राउंड गोलियां चलाईं। इस दौरान घर पर दिशा के पिता, मां और बहन मौजूद थीं। हालांकि, राहत की बात रही कि परिवार का कोई भी सदस्य घायल नहीं हुआ।
CCTV से मिले सुराग
घटना के बाद सीएम योगी ने खुद मामले का संज्ञान लिया और आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए। दिल्ली और हरियाणा पुलिस की टीमों के सहयोग से यूपी एसटीएफ ने आरोपियों को ट्रेस किया। पकड़े गए दोनों बदमाशों की पहचान रवींद्र (रोहतक निवासी) और अरुण (सोनीपत निवासी) के रूप में हुई।
रोहित गोदारा ने ली थी जिम्मेदारी
फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी। उसने दावा किया था कि यह गोलीबारी प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में की गई। गोदारा ने कहा था कि “सनातन धर्म और देवी-देवताओं के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”