राजधानी रायपुर स्थित आकाशवाणी भवन में लगी आग, मची अफरा-तफरी, दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू, कोई हताहत नहीं

0
6

रायपुर/ राजधानी रायपुर सिविल लाइन स्थित आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र भवन के दूसरे फ्लोर मे भीषण आग लग गई है। मिली जानकारी के मुताबिक आग में कुछ आकाशवाणी के लोग भी फंसे हो सकते हैं। आग के बाद पूरे भवन में धुआं भर गया है। वहीं आग लगने की घटना के बाद आकाशवाणी भवन में अफरा-तफरी मच गयी, सभी लोग किसी तरह से बाहर निकले। दूसरी लाइन पुलिस की टीम सहित सीएसपी नसर सिद्धकी मौके पर मौजूद है। इसके साथ ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है। आग लगने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। आग को बुझाने का प्रयास लगातार जारी है।

बताया जा रहा है कि ये आग आकाशवाणी के एमेच्योर रेडियो ऑपरेटर सेक्शन में लगी है। आग के बाद पूरे भवन में धुआं भर गया है। भवन के एक हिस्से से लगभग 5 बजे धुआं उठता देख लोगों की भीड़ जुट गई। इधर भवन के अंदर काम कर रहे कर्मचारी धुआं भरने से बाहर निकल आये। घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी नसर सिद्दीकी जवानों के साथ यहाँ पहुंचे। घटना के वक्त दो कर्मी सम्बंधित कमरे के अंदर मौजूद थे। जिन्हें आनन फानन में बाहर निकला गया।

दमकल कर्मियों ने किसी तरह सीढ़ी लगाकर कमरे के अंदर पानी का छिड़काव किया और आग को बुझाया। सीएसपी नसर सिद्दीकी ने बताया की आग संभवतः एसी में शार्ट सार्किट की वजह से लगी और कमरे में रखे कागजातों की वजह से फ़ैल गई। किसी प्रकार जनहानि की सूचना नहीं है आग पर भी तत्काल काबू पा लिया गया।