Site icon News Today Chhattisgarh

कोरबा में एचटीपीपी के कन्वेयर में लगी आग, कोयला आपूर्ति ठप्प

रिपोर्टर – गेंद लाल शुक्ल 

कोरबा / छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम दर्री को कोयला आपूर्ति करने वाले कन्वेयर बेल्ट में शनिवार को दोपहर आग लग गयी। लगभग एक घंटे की मशक्क त के बाद फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। दुर्घटना में विद्युत कंपनी को लाखों रूपयों की क्षति पहुंची है। दुर्घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार हसदेव ताप विद्युत गृह प्रबंधन ने संयंत्र परिसर से एसईसीएल के कुसमुण्डा कोयला खदान तक कन्वेयर बेल्ट लगा रखा हैं। विद्युत गृह की कोयले की जरूरत इसी के माध्यम से कोयला परिवहन कर पूरी की जाती है। शनिवार की दोपहर प्रगतिनगर के निकट कन्वेयर बेल्ट में आग लग गयी और वह तेजी से जलने लगा। सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल दुर्घटना की सूचना प्रबंधन और फायर बिग्रेड को दी। कुछ ही देर में फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गया। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग को बुझाया जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस आगजनी से विद्युत कंपनी को लाखों रूपयों की हानि पहुंची है। इसके अलावे कुसमुण्डा कोयला खदान से विद्युत संयंत्र तक कोयला परिवहन ठप्प पड़ गया है। हालांकि विभागीय सूत्रों का कहना है कि इससे संयंत्र के संचालन में तत्काल कोई बाधा नहीं पहुंचेगी। अभी संयंत्र परिसर में पर्याप्त मात्रा में कोयला का भण्डार है।

Exit mobile version