स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले में लगी आग , हादसे के वक्त घर में मौजूद थे मंत्री जी , मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम  

0
15

रायपुर / छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले में आग लग गयी है। बताया जा रहा है कि हादसा  बिजली के शार्ट सर्किट होने की वजह से हुआ है | जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त मंत्री टीएस सिंहदेव बंगले में ही मौजूद थे। इधर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी | शुरुआती दृष्टिकोण से ओवर हिटिंग की वजह से बिजली के वायर में आग लगना मालूम प्रतीत हो रहा है।

हालांकि घटना के बाद मंत्री सिंहदेव तुरंत अपने बंगले से बाहर निकले, उनके साथ साथ बंगले का स्टाफ भी बाहर आ गया | सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बिजली की सप्लाई काटी गयी। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल आग पर काबू पाया।