राजनांदगांव में इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में लगी आग , लाखों का सामान खाक , टीवी , फ्रीज , वाशिंग मशीन आग में स्वाहा , देखे वीडियों  

0
10

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / राजनांदगांव शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक सामानों के शो रूम में बुधवार की सुबह आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी | राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बूढ़ा सागर तालाब के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई | शहर के बीच नए बस स्टैंड के सामने स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामानों में लगी यह आग ने एक बियर बार को भी अपनी चपेट में ले लिया | सुबह जब लोगों ने अपनी दुकानें खोली और बाजार ने आम दिनों की तरह गति पकड़ी ही थी कि इलेक्ट्रॉनिक दुकान से आग की लपटें उठती दिखाई दी  |  व्यापारियों ने फौरन दुकान मालिक और दमकल को सूचित किया | खबर मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची | 

तेजी से फैलती आग और धुएं के सामने बचाव दल को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। वही भीतर जाने के लिए भी सारे रास्ते बंद थे। मौके की नजाकत को देखते हुए दमकल कर्मी बाहर से ही आग बुझा रहे थे। इसी बीच जेसीबी की मदद से दुकान के सामने का सैड और बगल की दीवार तोड़ी गई। तेजी से फैलती आग ने इसी बिल्डिंग में स्थित बियर बार को भी अपनी चपेट में ले लिया | तेजी से फैलती आग के रुख को देखते हुए एहतियातन दुर्ग, भिलाई  से दमकल टीम को भी बुलाया गया। हालांकि लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। 

इस भयानक आगजनी के पीछे क्या कारण है , यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है  | अंदेशा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी | फ़िलहाल जांच जारी है |