राजनांदगांव के मठपारा क्षेत्र स्थित बारदाना गोदाम में लगी आग , फायर ब्रिगेट दमकल की टीम मौके पर मौजूद , आग लगने का कारण अज्ञात 

0
14

रिपोर्टर / मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मठपारा क्षेत्र के बारदाना गोदाम में आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया | आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। बारदाना गोदाम के आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी |

बारदाना गोदाम में आग लगने से बाहर रखे सामान का नुकसान लगभग 35 लाख रूपये अनुमान लगाया जा रहा है । फ़िलहाल आगजनी का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेट दमकल की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आग बुझाने का काम जारी है |