रायपुर/ राजधानी रायपुर के भनपुरी इलाके में शनिवार देर रात लगभग 2 बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां एक अगरबत्ती बनाने वाली युनिट में भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी गई। मौके पर फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंच कर आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझा लिया। जिस वक्त हादसा हुआ कारखाने में ज्यादा लोग नहीं थे। कर्मचारियों ने पानी की बौछार से आग पर काबू पाने की कोशिश की, मगर बात नहीं बनी। एक-एक कर 5 गाड़ियों को बुलाया गया।
आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने से आस-पास में संचालित हो रही फैक्ट्रियों में भी हड़कंप मच गया। कंपनी के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना कंपनी के संचालक को दी। फैक्ट्री में काम कर रहे किसी भी कर्मचारी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रारंभिक तौर पर आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल खमतराई पुलिस मामले की जांच कर रही है। खमतराई पुलिस के मुताबिक, रायपुर निवासी प्रकाश लालवानी की भनपुरी स्थित हनुमान मंदिर इंडस्ट्रीज इलाके मुकेश प्लाईवुड की फैक्ट्री है। मुकेश प्लाईवुड फैक्ट्री के अंदर ही अगरबत्ती की भी फैक्ट्री संचालित की जाती है।
बीती रात करीब डेढ़ बजे अचानक फैक्ट्री से धुआं निकलना शुरू हुआ और धीरे-धीरे आग इतनी बढ़ गई की पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। रायपुर शहर के व्यापारिक इलाकोंं मेंं पिछलेे 10 दिनों में आग लगने की यह तीसरी बड़ी घटना है। हाल ही में पंडरी के टैक्सटाइल मार्केट के गेट नंबर 2 के पास नेशनल टेक्सटाइल में भी आग लग गई थी। कपड़े के गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की सात से आठ गाड़ियां दिनभर लगी रही। इस हादसे में करीब एक करोड़ का नुकसान भी हुआ । ठीक 3 दिन पहले रायपुर शहर के आमानाका थाना इलाके में एक पेंट की फैक्ट्री में भी इसी तरह से आग लग गई और दोपहर के वक्त लगी आग देर शाम तक बुझ सकी।