मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फर्ज़ी वीडियो बनाकर प्रसारित करने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लपेटे में , दिग्विजय सिंह समेत एक दर्जन कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज  

0
13

भोपाल वेब डेस्क / मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है | बीजेपी नेताओं की ओर से शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है | भोपाल में क्राइम ब्रांच ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित बारह लोगों पर फ़र्ज़ी वीडियो बनाकर उसे प्रसारित करने के आरोप में मामला दर्ज किया है | इस मामले में रात को बीजेपी नेताओं ने पुलिस में शिकायत की थी | 

आरोप है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के 21 जनवरी 2020 के एक वीडियो में छेड़छाड कर उसे छोटा कर दिग्विजय सिंह के ट्विटर हैंडल से रविवार को जारी किया गया था जिसे बाद में हटा लिया गया था | इस वीडियो में शिवराज कहते दिखते है की ख़ूब शराब पिलाओ की लोग पड़े रहें | इस वीडियो को retweet करने वाले 11 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है | 

मध्य प्रदेश भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा इस कूटरचित वीडियो को ट्विटर पर डालकर मुख्यमंत्री चौहान की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है | भाजपा नेताओं ने भोपाल पुलिस की अपराध शाखा पहुंचकर इसकी शिकायत की थी और दिग्विजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की | 

भोपाल पुलिस के डीआईजी इरशाद वली ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘सीएम शिवराज सिंह चौहान के पुराने वीडियो को संपादित कर छवि खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले को गंभीरता से लिया गया है | मामले में साइबर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है |’

बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा नेताओं द्वारा भोपाल अपराध शाखा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि चौहान ने 12 जनवरी 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार की आबकारी नीति के बारे में एक टिप्पणी की थी | लेकिन दिग्विजय सिंह ने चौहान की छवि धूमिल करने के लिए इस वीडियो में काट-छांट कर रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है | 

ये भी पढ़े : स्वास्थ विभाग ने जारी की नई गाइड लाइन, कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज करने से पहले आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य नहीं

हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कथित ऑ़डियो क्लिप के मामले ने तूल पकड़ा था | मध्यप्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक कथित ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें वो इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे | क्लिप में चौहान को यह कहते हुए सुना गया है, “केन्द्रीय नेतृत्व ने तय किया कि सरकार गिरनी चाहिये नहीं तो ये बर्बाद कर देगी, तबाह कर देगी और आप बताओ ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी भाई के बिना सरकार गिर सकती थी? और कोई तरीका नहीं था |”