भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, धोखाधड़ी का लगा आरोप

0
6

भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अंतरा सिंह सहित 2 पर मुकदमा दर्ज हुआ है. सोनभद्र की एक्ट्रेस पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. शिकायतकर्ता का कहना है कि एक्ट्रेस व दो अन्य लोगों ने नवरात्र में पैसा ले तो लिया लेकिन कार्यक्रम नहीं किया. ऐसे में अब अंतरा सिंह कानूनी पचड़ों में फंसती नजर आ रही हैं.

ये मामला राबर्टसगंज कोतवाली के बहुआरा गांव का है. अंतरा सिंह व अन्य दो के खिलाफ आयोजकों ने मामला दर्ज हुआ है. कार्यक्रम के लिए 2 लाख रुपये की की मांग की गई थी. आयोजको द्वारा 1 लाख 70 हजार एडवांस के रूप में दिया गया था. कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज हुआ है.

फिलहाल इस विवाद पर एक्ट्रेस व उनकी टीम की ओर से बयान सामने नहीं आया है. अंतरा सिंह के करियर की बात करें तो हाल में ही वह करोड़पति पति गाने में नजर आई हैं. इस गाने को उन्होंने ही गाया है. सोशल मीडिया पर इस गाने से जुड़ी कई क्लिप भी उन्होंने शेयर की थी.

अंतरा सिंह ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने बारे में बताया है कि वह सिंगर, एक्ट्रेस और एंटरटेनमर हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. वह एक्टिंग के साथ साथ गायिकी में भी एक्टिव हैं. क लेती शादी, डूब के पिया से लेकर करिया टीशटवा जैसे कई गाने वह कर चुकी हैं.