मुरादाबाद में पत्रकारों से हुई मारपीट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत सपा के 20 कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज 

0
11

लखनऊ /  मुरादाबाद में प्रेस कांफ्रेंस के बाद पत्रकारो से मारपीट केस में पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर एफआईआर दर्ज की गई है। उनके खिलाफ आईपीसी की इन धाराओं 147,342,323 में केस दर्ज किया गया है। बता दें कि मुरादाबाद के एक होटल में पत्रकारों की पिटाई के मामले में अखिलेश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। उनके अलावा 20 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज किया गया है। 

बता दें कि कुछ दिनों पहले मुरादाबाद के संभल में अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान व्यक्तिगत सवाल पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भड़क गए थे |  इस दौरान कुछ पत्रकारों के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी | मुरादाबाद जिला प्रशासन ने पत्रकारों के एक समूह की ओर से सौंपे गए ज्ञापन पर यह कार्रवाई की है | 

केंद्रीय मंत्री  प्रकाश जावडेकर के ट्वीट के अंश

प्रकाश जावडेकर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के चाल चरित्र और चेहरे के बारे में अब सबको पता चल चुका है। बार बार मीडिया की आजादी की दुहाई देने वाली पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने पत्रकार के साथ मारपीट की गई। सबसे बड़ी बात यह है कि समाजवादी के नेताओं को लगता है इसमें भी साजिश है |