लखनऊ की मस्जिदों में ठहरे 24 विदेशी नागरिकों पर एफआईआर, पासपोर्ट जब्त, सूचना के बावजूद प्रशासन को नहीं दी गई जानकारी, हुआ मेडिकल टेस्ट, सरकार की अपील – विदेशी नागरिकों की सूचना दे   

0
6

लखनऊ वेब डेस्क / उत्तर प्रदेश के लखनऊ के कैसरबाग, मड़ियांव और काकोरी इलाके की मस्जिदों में बिना सूचना ठहरे 24 विदेशियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। लॉक डाउन उल्लंघन, महामारी फैलाने और टूरिस्ट वीजा पर आकर धार्मिक आयोजन में शामिल होने की धारा के तहत तीनों एफआईआर कैसरबाग, मड़ियांव और काकोरी थाने में लिखी गई। इन मुकदमों में मस्जिदों के व्यवस्थापकों को भी नामजद किया गया है। इन पर इन विदेशियों के रूके होने की सूचना न देने का आरोप है। पुलिस ने इन सभी विदेशियों के पासपोर्ट जब्त कर लिये हैं।

सरकार ने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च और तमाम धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि विदेशी नागरिकों की सूचना अनिवार्य रूप से दे | पुलिस ने न्यूज़ टुडे को बताया कि इन सभी को क्वॉरनटाइन किया जा चुका है। यह अवधि पूरी होने के बाद अगर ये स्वस्थ रहते हैं तो इन्हें  इनके देश भेज दिया जायेगा। इसके लिये गृह विभाग को पत्र लिखा जा रहा है। 

लखनऊ में निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के आयोजन में यूपी के 157 लोगों के शामिल होने की बात सामने आने पर हड़कम्प मच गया था। इसके बाद ही सामने आया था कि इस जमात के प्रचार के लिये और इनसे जुड़े कई प्रचारक व अन्य लोग लखनऊ की मस्जिदों में रुके हुए हैं। इसके बाद ही ताबड़तोड़ कैसरबाग, काकोरी और मड़ियांव में मस्जिदों में छापे मारे गए थे। इस दौरान तीनों स्थानों से कजाकिस्तान, किर्जिस्तान और बांग्लादेश के 24 लोग मिले थे। ये लोग 13 से 19 मार्च के बीच लखनऊ आए थे और इन्हें चार अप्रैल को अपने देश लौटना था।

मड़ियांव थाने के इंस्पेक्टर विपिन सिंह ने बताया कि उनके यहां सात बांग्लादेशी मिले थे। इनके और मस्जिद के व्यवस्थापक मुतक्कीपुर निवासी मौलाना मेराज व कादरी को नामजद किया गया है। कैसरबाग इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्र ने बताया कि विदेशी नागिरकों व मरकजी मस्जिद के व्यवस्थापक अली हसन के खिलाफ एफआईआर लिखी गई है। इसी तरह काकोरी इंस्पेक्टर ने बताया कि पलिया स्थित जामा मस्जिद के मुतवल्ली कासिम अली व विदेशी नागरिकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े :   मध्यप्रदेश के इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नाराज, कहा- आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा , मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार , बाकि की तलाश जारी

उनके मुताबिक आरोपियों के खिलाफ  0 आईपीसी 188, पासपोर्ट अधिनियम-3 (2), विदेशी विषयक अधिनियम व महामारी अधिनियम  की  धाराओं में एफआईआर   दर्ज हुई है | पुलिस के मुताबिक ये सभी विदेशी नागरिक दिल्ली में हुए आयोजन में शामिल हुए थे | मस्जिदों में मिले सभी 24 विदेशी नागरिक निजामु्द्दीन में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए थे।