लखनऊ में सिंगर कनिका कपूर के ख़िलाफ़ FIR दर्ज, कोरोना संक्रमण फ़ैलाने का आरोप, एपेडेमिक एक्ट के तहत हुई है कार्यवाई, सीएमओ ने कराई FIR, धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज, देखे FIR की इबारत  

0
7

लखनऊ वेब डेस्क / बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ कोरोना संक्रमण फ़ैलाने और लापरवाही के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। कनिका पर आरोप है कि उन्होंने कई सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लिया और कोविड-19 पॉजिटिव निकलीं। पुलिस कमिश्नर सुरजीत पांडेय ने बतया कि कनिका के खिलाफ एफआईआर सरोजनी नगर थाने में दर्ज की गई है। अंदेशा है कि कोनिका के संक्रमण के  बावजूद उसके सार्वजनिक स्थानों में जाने से कई लोगों को कोविड – 19 के चपेट में आने का ख़तरा है | 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरोजनी नगर थाने में कनिका के खिलाफ आईपीसी की धारा 269 (लापरवाही जैसे जानलेवा संक्रामक बीमारी को फैलाने), धारा 270 (नुकसान पहुंचाना, जिससे किसी के मौत की आशंका हो), धारा 188 (सरकारी आदेश की अवहेलना करने) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। लखनऊ के चीफ मेडिकल ऑफिसर की शिकायत पर कनिका के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। कनिका के खिलाफ हजरतगंज और गोमती नगर थानों में दो और मुकदमे दर्ज हो सकते हैं। आरोप है कि उन्होंने इन इलाकों में तीन सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था।

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लखनऊ के डीएम को आदेश दिया है कि कनिका कपूर की पार्टी में गए लोगों की जांच की जाए। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश को 24 घंटे में इसकी रिपोर्ट देनी है। कनिका कपूर की पार्टी में गए लोगों की पहचान सीसीटीवी के जरिए की जाएगी। वहीं, जानकारी छुपाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यूपी सरकार ने आदेश दिया है कि कनिका कपूर के कुल तीन कार्यक्रमों में जिन-जिन लोगों ने हिस्सा लिया था, उनकी पहचान की जाए। सभी लोगों को चिह्नित करके उन्हें आइसोलेशन में रखा जाए।

लखनऊ में हुई इसी पार्टी में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने भी हिस्सा लिया था। इन दोनों नेताओं और इनके संपर्क में आए लोगों ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया। दुष्यंत सिंह इस पार्टी के बाद संसद भी गए थे इसलिए कई सांसदों ने भी खुद को आइसोलेशन में रखने की सूचना दी है।

लापरवाही के आरोपों को लेकर कनिका ने कहा था कि उन्होंने एयरपोर्ट पर पूरी चेकिंग कराई थी, लेकिन किसी ने भी उन्हें 14 दिनों के लिए घर पर रहने को नहीं कहा था। कनिका ने कहा कि पिछले 3-4 दिन पहले ही कोरोना के लक्षण सामने आए हैं। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में जाकर अपना चेकअप कराया, तो कोरोना पॉजिटिव निकला। फ़िलहाल कोनिका आइसोलेशन सेंटर में है, उनका इलाज जारी है | 

ये भी पढ़े : कोरोना वायरस के चलते स्विट्जरलैंड में फंसी हैं सिंगर मोनाली ठाकुर, देखे वीडियो