छत्तीसगढ़ कैडर के कुख्यात एडीजी मुकेश गुप्ता के MGM अस्पताल और ट्रस्ट पर FIR दर्ज , EOW ने की FIR , कई बैंकों और सरकार के साथ भी धोखाधड़ी , मरीजों के इलाज के लिए सरकार से मिले अनुदान से उपकरण खरीदी , बैंको से उपकरण लोन से कर्मचारियों का वेतन , खाकी वर्दी का दुरूपयोग 

0
10

रायपुर / रायपुर में कोरोना संक्रमण की तर्ज पर 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी और कुख्यात एडीजी मुकेश गुप्ता के इंफेक्शन से शासन-प्रशासन और आम जनता को बचाने की मुहीम जारी है | इस कुख्यात आईपीएस अधिकारी के काले कारनामों का लगातार खुलासा हो रहा है | ताजा मामला उसके आधिपत्य वाले रायपुर स्थित MGM अस्पताल का है | EOW ने निलंबित एडीजी मुकेश गुप्ता उसके पिता जयदेव गुप्ता और मुकेश गुप्ता की खासमखास श्रीमती दीपशिखा गुप्ता सभी मिक्की मेहता मेमोरियल ट्रस्ट एवं अन्य के खिलाफ 420 , 406 , 120 B भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम 7(G) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है |

विवेचना में अन्य ट्रस्टियों को भी आरोपी बनाये जाने की कार्रवाई जारी है | दरअसल इस ट्रस्ट में उद्योग और व्यापार के अलावा छत्तीसगढ़ के कई वाइट कॉलर अपराधी भी ट्रस्ट में शामिल है |