Site icon News Today Chhattisgarh

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ FIR दर्ज, ट्रैवल एजेंट से टिकट की रकम की धोखाधड़ी , सैर सपाटे के लिए विदेशो की टिकट बुक-रद्द करवाई लेकिन महीनों बाद भी नहीं चुकाई टिकट की रकम 

औरंगाबाद वेब डेस्क / पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत उनके तीन साथियों के खिलाफ पुलिस ने चार सौ बीसी का प्रकरण दर्ज किया है | एक ट्रैवल एजेंट मोहम्मद शादाब ने 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी | इस मामले में औरंगाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। 

बताया जाता है कि ‘दानिश टूर एंड ट्रैवल्स’ के मालिक मोहम्मद शादाब ने 9 नवंबर से 12 नवंबर, 2019 के बीच अजहरुद्दीन , अविक्कल और उनके साथियों ने कई विदेशी शहरों के लिए टिकट बुक कराये और रद्द कराए थे। अविक्कल की ओर से अजहरुद्दीन के निजी सचिव मुजीब खान ने शादाब को टिकट की रकम बुक करने के बाद अदायगी करने के लिए कहा था।  लेकिन कई महीनों के बावजूद उन्हें टिकट के पैसे नहीं मिले हैं। 

इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी एडी नागरे ने बताया कि प्रथम सूचना के आधार पर मुजीब खान, जो औरंगाबाद के रहने वाले हैं, सुधीश अविक्कल (केरल) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (हैदराबाद) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।  

Exit mobile version