एक्ट्रेस संयुक्ता हेगड़े पर हमला करने के आरोप में कांग्रेस नेत्री कविता रेड्डी के खिलाफ FIR दर्ज

0
6

बेंगलुरू / दक्षिण भारतीय फिल्म की अभिनेत्री संयुक्ता हेगड़े पर कथित मारपीट को लेकर कांग्रेस नेत्री कविता रेड्डी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन में कथित मारपीट के संबंध में आइपीसी की धारा 323, 504 (B) और 506 के तहत कविता रेड्डे पर मामला दर्ज किया गया है।

अभिनेत्री संयुक्ता हेगड़े ने कांग्रेस नेता कविता रेड्डी पर मारपीट का आरोप लगाया था। संयुक्ता अपने दोस्तों के साथ बेंगलुरू के एक पब्लिक पार्क में वर्कआउट कर रहीं थीं। उसी दौरान उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की गई।

एचएसआर ले आउट पुलिस के अनुसार हेगड़े ने एक शिकायत दर्ज कराई थी कि रेड्डी ने उनकी लज्जा भंग की और उनपर हमला किया, जिसके आधार पर यह यह मामला दर्ज किया गया है | पुलिस ने बताया कि रेड्डी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है |