Kaali Poster Controversy: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR, काली पर दिया था आपत्तिजनक बयान

0
3

Kaali Poster Controversy: काली विवाद पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सांसद ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2022 में शिरकत के दौरान काली पोस्टर पर बात करते हुए कहा कि, मुझे इसको लेकर कुछ परेशानी वाली बात नहीं लगती है.

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2022 में शिरकत के दौरान डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पर बात करते हुए कहा कि, “काली के कई रूप हैं. मेरे लिए काली का मतलब मांस प्रेमी और शराब (Wine) स्वीकार करने वाली देवी है. लोगों की अलग-अलग राय होती है, मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है.”

तृणमूल कांग्रेस ने सांसद के बयान से बनायी दूरी

महुआ मोइत्रा के इस विवादित बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस ने सांसद के बयान से दूरी बना ली. जिस पर नाराज़गी जताते हुए मोइत्रा (Mahua Moitra) ने टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (TMC Twitter Handle) को अनफॉलो कर दिया है. हालांकि, वो अब भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ट्विटर पर फॉलो कर रही हैं.

बता दें, काली फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था. इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा फ्लैग भी दिख रहा है. ये फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की मूवी है.