Saturday, September 21, 2024
HomeNationalभारत के मौजूदा हालातों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- भारतीय...

भारत के मौजूदा हालातों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद, मौसमी है मुद्रास्फीति में तेजी     

नई दिल्ली /  भारत की अर्थव्यवस्था के मौजूदा हालातों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में रिकवरी दिखाई दे रही है। बीते शुक्रवार को एक समिट के दौरान उन्होंने बताया कि अर्थव्यवस्था में सुधार की रफ्तार उम्मीद से अधिक बनी हुई है। इसकी वजह सिर्फ पहले की दबी मांग का निकलना ही नहीं बल्कि नई मांग आना भी है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में यह सुधार टिकाऊ होगा। अगले दो महीनों में अगले वित्त वर्ष का बजट पेश होना है। भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार जल्द से जल्द अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। 

इसके कारण केवल पहले की दबी मांग का निकलना ही नहीं बल्कि नई मांग आना भी है। उन्होंने बोला कि आरबीआई और सरकार जल्द से जल्द अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु मिलकर काम कर रहे हैं।वित्त मंत्री ‘एचटी लीडरशिप समिट’ सम्मेलन में बोल रही थीं। उन्होंने कहा, ” मुद्रास्फीति खासकर खाद्य वस्तुओं के दाम में वृद्धि नरम पड़ जाएगी। मैं इसे महंगाई के तौर पर नहीं देखती, खास तौर पर खाद्य सामग्री पर, जहां ये ऊपर बनी हुई है, वहां ये नीचे आ जाएगी।”  

मुद्रास्फीति के ऊंचे बने रहने के चलते भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखा। इस पर वित्त मंत्री ने कहा कि मुद्रास्फीति में यह तेजी मौसमी है और इसे लेकर वह प्रत्यक्ष तौर पर चिंतित नहीं है। वित्त मंत्री ने ‘एचटी लीडरशिप समिट’ सम्मेलन में कहा कि, ‘मुद्रास्फीति विशेषकर खाद्य वस्तुओं के दाम में बढ़ोत्तरी नरम पड़ जाएगी। मैं इसे महंगाई के तौर पर नहीं देखती, विशेष तौर पर खाद्य सामग्री पर, जहां यह  ऊपर बनी हुई है, वहां यह नीचे आ जाएगी।’ 

जुलाई-सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था में गिरावट 7.5 फीसदी रह जाना उम्मीद से थोड़ी बेहतर स्थिति है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी वजह लॉकडाउन की अवधि में दबी हुई मांग और त्योहारी मांग का बाजार में बढ़ना है। उनका मानना है कि त्योहारी मौसम खत्म होने के बाद अर्थव्यवस्था में यह सुधार औंधे मुंह गिर पड़ेगा। हालांकि, सीतारमण ने कहा कि दो महीनों में माल एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह एक लाख करोड़ रुपये पर रहा है।

ये भी पढ़े : किसान आत्महत्या मामले में कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, पटवारी निलंबित, तहसीलदार को जारी हुआ शोकॉज नोटिस, 100 क्विंटल धान बेचने की तैयारी कर रहे किसान को मिला था 11 क्विंटल का टोकन, बैंक से लिए कर्ज और मानसिक रूप से परेशान किसान ने कर ली खुदकुशी

वहीं बुनियादी क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों की विस्तार योजनाएं दिखाती हैं कि अर्थव्यवस्था में अतिरिक्त मांग है।  उन्होंने कहा, ‘मैं दावे से नहीं कह सकती कि पिछले दो महीनों में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी संग्रह सिर्फ दबी हुई मांग और त्योहारी मांग के चलते हुए है, क्योंकि मैंने कई उद्योगपतियों से भी चर्चा की है जो अपनी क्षमता विस्तार की योजना पर काम कर रहे हैं।’ सीतारमण ने जोर देकर कहा, ‘सीमेंट, लोहा और इस्पात जैसे बुनियादी उद्योग विस्तार कर रहे हैं। यह दिखाता है कि अतिरिक्त मांग पैदा हुई है।’ यह सिर्फ त्योहार के चलते हुई खरीदारी बढ़ोतरी या दबी हुई मांग का वापस आना नहीं हो सकता है। यह स्थायी रहने वाली मांग दिखती है। भारतीय रिजर्व बैंक ने भी शुक्रवार को अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की। इस दौरान केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के 7.5 फीसदी सिकुड़ने का अनुमान जताया है। यह उसके अक्तूबर के 9.5 फीसदी संकुचन रहने के अनुमान से बेहतर स्थिति को दर्शाता है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img