दिल्ली : देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का अमरीका के वाशिंगटन डीसी में एक बयान राजनैतिक गलियारो में चर्चा में है | देश में रुपए के कमजोर होने और डॉलर के उछाल मारने को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करने वालो की कोई कमी नहीं | रुपए की कमजोरी के चलते उसके गिरते स्तर पर चिंता जताई जा रही है |
इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़े रहस्य पर से पर्दा हटाया है| उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जिसे विरोधी शिगूफा करार दे रहे है | सीतारमन ने कहा कि भारतीय रुपया कमजोर नहीं हो रहा, बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी, ईडी सहित अन्य मामलों के बारे में भी मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया।