Nirmala Sitaraman :अमरीका में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने खोला रहस्य,बताया “रुपया कमजोर नहीं, डॉलर हो रहा मजबूत”

0
5

दिल्ली : देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का अमरीका के वाशिंगटन डीसी में एक बयान राजनैतिक गलियारो में चर्चा में है | देश में रुपए के कमजोर होने और डॉलर के उछाल मारने को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करने वालो की कोई कमी नहीं | रुपए की कमजोरी के चलते उसके गिरते स्तर पर चिंता जताई जा रही है |

इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़े रहस्य पर से पर्दा हटाया है| उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जिसे विरोधी शिगूफा करार दे रहे है | सीतारमन ने कहा कि भारतीय रुपया कमजोर नहीं हो रहा, बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी, ईडी सहित अन्य मामलों के बारे में भी मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमरीका में 24 द्विपक्षीय बैठक कर कई आर्थिक मामलो को हरी झंडी दी है | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमरीका की अपनी आधिकारिक यात्रा पर वाशिंगटन डीसी में मीडिया को संबोधित किया |

उन्होंने कहा कि भारतीय रुपया कमजोर नहीं हो रहा, बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है। वहीं दूसरे देशों की करेंसी की तुलना में तो रुपया अच्छा कर रहा है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि “मैं पहले भी कह चुकी हूं कि रुपया बहुत जल्दी अपने स्तर पर पहुंच जाएगा।” इसके साथ ही उन्होंने भारत की डिजिटल उपलब्धियों के बारे में पत्रकारों को बताया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जी -20 की अध्यक्षता को लेकर कहा कि “हम ऐसे समय में अध्यक्ष पद संभालने जा रहे हैं जब बहुत सारी चुनौतियाँ हैं। हमें सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करना होगा, यह देखने के लिए कि हम पूरी चीज को कैसे सर्वोत्तम तरीके से नेविगेट कर सकते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित मामलों पर जी-20 के दौरान चर्चा चाहते हैं, जिससे जी-20 के सदस्य इस पर चर्चा करके पूरी दुनिया स्तर पर एक नियम बन सके।उन्होंने बताया कि भारत की डिजिटल उपलब्धियों को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से प्रशंसा मिली है |वित्त मंत्री ने बताया कि “आज विश्व बैंक के अध्यक्ष के साथ मेरी बैठक हुई, जिन्होंने खुद कहा कि हमें यह दिखाना चाहिए कि कैसे आम लोग भारत में डिजिटल अनुप्रयोगों को स्वीकार कर रहे हैं। 

भारत की डिजिटल उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जी -20 सदस्य देशों ने सुझाव दिए हैं कि भारत को अपनी डिजिटल सफलताओं के बारे में जानकारी देनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की डिजिटल उपलब्धियों को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से प्रशंसा मिली है।