आखिरकार देसी गेमिंग ऐप FAU-G हुआ गूगल प्ले पर लिस्ट,ऐसे कर सकेंगे प्री-रजिस्ट्रेशन, PUB-G को देगा कड़ी टक्कर

0
22

नई दिल्ली / कोरियन गेम PUBG को देश में मात देने के लिए हाल ही में एक नए  देसी गेमिंग ऐप   FAU-G की बहुत चर्चा हो रही है | अब इस गेम से जुड़ी एक अच्छी खबर आ गई है | इस गेम को खेलने का इंतजार कर रहे गेमर्स के लिए प्रोसेस शुरू हो गया है | फिलहाल ये गेम एंड्रायड यूजर्स के लिए तैयार किया जा रहा है | इसी वजह से गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन ऐप गूगल प्ले स्टोर पर है | आई ओएस यूजर्स को इस गेम के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है | उम्मीद जताई जा रही है कि ये गेम जल्द लॉन्च कर दी जाएगी | जानिए कैसे कराएं प्री-रजिस्ट्रेशन…

ये भी पढ़े :‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फेम मॉडल साक्षी मलिक का बोल्ड बिकिनी लुक ने फैंस को बनाया दीवाना, देखें Hot Photos 

FAU-G गेम खेलने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है | प्री- रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर FAU-G सर्च करना होगा | अगर आपका फोन गेम के लिए कॉम्पैटिबल होगा तो आपको प्री-रजिस्ट्रेशन का बटन शो करेगा | प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए आपको Green बटन पर क्लिक करना होगा | FAU-G गेम का पूरा नाम Fearless and United Guards है | FAU-G एक वार गेम है जिसका एक युद्धक्षेत्र भी होगा | बता दें कि बॉलिवुड एक्टर अक्षय कुमार इस गेम के ब्रैंड एंबेसडर बनाए गए हैं | पिछले दिनों भारत-चीन सीमा विवाद के बाद पॉपुलर गेम PUBG को भारत में बैन कर दिया था | FAU-G को पबजी के मुकाबले ही लॉन्च किया जा रहा है |