आखिरकार मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की खासमखास स्वप्ना सुरेश एनआईए के हत्थे चढ़ी, केरल में सोना तस्करी मामले में स्वप्ना सुरेश के साथ संदीप को भी एनआईए ने बंगलूरू से लिया हिरासत में, मुख्यमंत्री और उनका सचिवालय भी जाँच के घेरे में

0
8

बंगलुरु वेब डेस्क / केरल सोना तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश को उनके साथी संदीप नायर के साथ हिरासत में ले लिया है। एनआईए की टीम ने शनिवार को कर्नाटक के बंगलूरू में दोनों को अपनी हिरासत में लिया। स्वप्ना सुरेश और संदीप से कोच्चि में एनआईए कार्यालय में पूछताछ शुरू हो गई है | केरल उच्च न्यायालय पहले ही स्वप्ना सुरेश की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर चुका था। इस बीच एनआईए ने उसे दबोच लिया |

एनआईए ने केरल हाईकोर्ट को बताया था कि राजनयिक के सामान के जरिए सोने की तस्करी करने की कोशिश करने वाली महिला स्वप्ना सुरेश के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में एनआईए ने स्वप्ना सुरेश, आर सरित कुमार, फाजिल फरीद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उधर इस मामले में कई आरोप झेल रहे केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने स्वप्ना सुरेश से अचानक पल्ला झाड़ लिया है | उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने के बाद उन्होंने शनिवार को कहा कि सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के खिलाफ अन्य विभागीय शिकायतों की जाँच भी कराई जा रही है |

ये भी पढ़े : राजस्थान में गिर सकती है गहलोत सरकार, संकट अभी टला नहीं, अपने एक दर्जन समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली में डटे हैं राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पार्टी आलाकमान से मिलेंगे दोनों नेता, मुख्यमंत्री की आलाकमान को शिकायत -बीजेपी के साथ मिलकर सरकार क्रेश करने में जुटे पायलट, अब दिल्ली दरवार में घमासान

दरअसल केरल की एक सरकारी परियोजना में नियुक्ति हासिल करने के लिए दिए गए कथित फर्जी डिग्री प्रमाणपत्र को लेकर स्वप्ना सुरेश के खिलाफ कुछ लोगों ने शिकायत की थी | पहले तो मुख्यमंत्री पिनराई विजयन स्वप्ना सुरेश के खिलाफ कुछ भी सुनने से भड़क जाते थे | लेकिन अब वे उसकी जांच को लेकर सक्रीय हो गए है |