Sunday, September 22, 2024
HomeChhatttisgarhJharkhand: आखिरकार 6 दिन बाद मुख्यमंत्री सोरेन के विधायक बैक टू पवेलियन,...

Jharkhand: आखिरकार 6 दिन बाद मुख्यमंत्री सोरेन के विधायक बैक टू पवेलियन, रायपुर से रांची पहुंचे ,बघेल और सोरेन ने ली राहत की सांस

झारखण्ड / रायपुर : आख़िरकार रायपुर से डेरा-डंडा उठा कर झारखंड के विधायक आज रांची पहुँच गए | झारखण्ड में चल रहे सियासी संकट के बीच महागठबंधन के विधायको के रांची पहुँचते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बघेल ने रहत की सांस ली है | कांग्रेस के सूत्रों ने इस बात की जानकारी भी दी है कि इन विधायकों की यहाँ अच्छी खातिरदारी की गई |

ये भी पढ़े : रायपुर में झारखण्ड के विधायकों की अय्याशी के लिए “सूरा और सुंदरी” का इंतज़ाम

झारखंड में पिछले दिनों से चल रहे राजनीतिक संकट के बीच महागठबंधन के विधायकों ने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगभग 6 दिनों तक डेरा डाले रखा | अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा विधानसभा के विशेष सत्र में बुलाए गए विश्वास मत से पहले ये सभी विधायक 6 दिन बाद आज रायपुर से रांची पहुंच गए हैं | बता दें कि सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन के विधायकों को 30 अगस्त को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर फ्लाइट द्वारा ले जाया गया था |

ये भी पढ़े :श्रीलंका की तर्ज़ पर दिवालिया होने की कगार में छत्तीसगढ़ सरकार ?

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस अभी भी दिल्ली में है | इसका प्रदेश की राजनीति में कुछ खास मतलब निकाला जा रहा है |  राज्यपाल के इस दौरे को झारखंड के घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि राज्यपाल के दिल्ली से लौटने के बाद सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर फैसला हो सकता है.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img