
भागलपुर: चलती ट्रेन से पैसे गिरने की कहानी तो आपने फिल्मों में देखी होगी, लेकिन बिहार के भागलपुर-कटिहार-बरौनी रेलखंड पर शुक्रवार को एक ऐसा ही हैरान करने वाला वाकया सामने आया। नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास सुबह-सुबह हाटे-बजारे एक्सप्रेस (13164) से गांजे से भरा एक बड़ा बोरा नीचे गिर गया।
बोरा गिरते ही उसमें से गांजा रेलवे ट्रैक पर बिखर गया, और देखते ही देखते यह खबर आसपास के लोगों में फैल गई। फिर जो हुआ, वो और भी चौंकाने वाला था। बच्चे, बूढ़े और जवान – हर कोई ट्रैक पर बिखरे गांजे को बटोरने के लिए दौड़ पड़ा। करीब आधे घंटे तक लोग गांजे को अपनी झोलियों और थैलों में भरते रहे, मानो कोई खजाना मिल गया हो। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग बेशर्मी से गांजा लूटते दिख रहे हैं।
करोड़ों का गांजा, तस्करों ने फेंका या गलती से गिरा?
माना जा रहा है कि इस बोरे में करोड़ों रुपए का गांजा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि तस्करों ने पुलिस या रेलवे सुरक्षा बल से बचने के लिए इसे चलती ट्रेन से फेंक दिया होगा। कुछ लोगों ने तो यह भी आरोप लगाया कि इस इलाके में पहले भी ट्रेन से शराब की तस्करी होती रही है।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बिहपुर रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने कहा है कि फिलहाल उन्हें इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, तब तक यह घटना फिल्मी अंदाज में लोगों की जुबान पर छाई हुई है।