फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात को दिया अंजाम, ड्राइवर को रस्सी से बांध कर लूटी ट्रक, आरोपी फरार, जाँच में जुटी पुलिस

0
18

रायपुरजांजगीर के प्रकाश इंड्रस्टी से लोहा लेकर रायपुर आ रहे ट्रक ड्राइवर को धरसींवा थाने के तरपोंगी के पास स्कार्पियों में सवार 5 से अधिक बदमाशों ने डरा धमका कर रस्सी से पेड़ पर बांध दिया था | फिर लोहे से लदे ट्रक को लूटकर फरार हो गए | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमेें इलाके में आरोपियों की तलाश में जुट गई है।  

उधर उरला सीएसपी अभिषेक महेश्वरी का कहना है कि जांजगीर से रायपुर आ रही ट्रक को कुछ अज्ञात लुटेरे लूटकर भागे है | ट्रक ड्राइवर वाशरूम जाने के लिए ट्रक रोका था | इसी दौरान 4 से 5 आरोपी ड्राइवर को धक्का देकर ट्रक लूटकर फरार हो गए | मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा |