Site icon News Today Chhattisgarh

कोरोना वायरस के कारण टल गया फ़िल्मी दुनिया का सबसे बड़ा IIFA अवॉर्ड समारोह , मार्च के अंत में भोपाल और इंदौर में था आयोजन , मध्यप्रदेश सरकार से बातचीत के बाद टाला गया 

एंटरटेनमेंट डेस्क /  फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े आयोजन आईफा अवार्ड का समारोह कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फिलहाल स्थगित कर दिया गया है | मध्यप्रदेश में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स 2020  के अधिकारियों ने अभी नई तारीखों की घोषणा नहीं की है | आइफा अवॉर्ड एमपी के भोपाल में होने वाला था | इसकी तैयारियां भी सारी हो गई थीं, लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे के चलते इस अवॉर्ड शो की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा | फिलहाल नई तारीख का ऐलान नहीं किया है | मुंबई के अलावा IIFA के सारे आयोजन देश से बाहर हुए हैं | मुंबई के बाद भोपाल ही वह दूसरा स्थान है, जहां यह आयोजन होने वाला है | 

आइफा आयोजन समिति की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कोविड 19 वायरस के फैलने और आइफा के प्रशंसको की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन पुरस्कारों को स्थगित किया जा रहा है। बयान के मुताबिक इस बारे में मध्य प्रदेश सरकार, आइफा प्रबंधन और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों ने आपस में राय मशविरा किया और पुरस्कार समारोह से जुड़े कार्यक्रमों को बाद में किसी दूसरी तारीख को करने का फैसला किया गया। ये पुरस्कार समारोह इस महीने के आखिर में भोपाल और इंदौर में होने वाले थे। कोरोना वायरस की वजह से 500 करोड़ डॉलर का घाटा फिल्म इंडस्ट्री को हुआ है।

हाल ही में आईफा के नामांकन सामने आए थे। 21वें आइफा पुरस्कारों के लिए बुधवार को हुए एलान में जोया अख्तर निर्देशित और रणवीर सिंह व आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली ब्वॉय ने सबसे ज्यादा 14 नामांकन हासिल किए हैं। इस फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और जोया अख्तर की फिल्म निर्माण कंपनियों एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने किया है। दूसरे नंबर पर टी सीरीज की शाहिद कपूर स्टारर फिल्म कबीर सिंह रही जिसे आठ नामांकन हासिल हुए। जी स्टूडियोज की फिल्म आर्टिकल 15 ने मध्य प्रदेश में होने जा रहे आइफा पुरस्कारों में सात नामांकन हासिल किए हैं।

यही नहीं कोरोना वायरस का असर बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी देखने को मिल रहा है | कोरोना वायरस की वजह से कई हॉलीवुड सेलेब्स और मेकर्स ने अपनी फिल्मों की शूटिंग और फिल्मों की रिलीज डेट को या फिर कैंसिल किया है या फिर आगे बढ़ाया हैं। बीते दिन खबरें सामने आई है कि मशहूर हॉलीवुड फिल्म जेम्स बॉन्ड की ​अगली सीरीज नो टाइम टू डाई की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है। फिल्म को नवंबर में रिलीज करने का प्लान किया है जो पहले अप्रैल में होने वाला था।

इसके अलावा सलमान खान ने भी अपनी फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की थाईलैंड शेड्यूल की शूटिंग कैंसिल कर दी है। इन सब का कारण कोरोना वायरस ही है। इसके अलावा दीपिका पादुकोण ने भी अपने पैरिस फैशन वीक को भी कैंसिल कर दिया था।

Exit mobile version