फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोरा दो हफ्ते बाद निकलीं कमरे से बाहर, कहा – कोरोना को सिखाया सबक, अब पूरी तरह से स्वस्थ, शेयर की तस्वीरे

0
9

मुंबई / मलाइका अरोड़ा पुरे दो हफ्ते बाद अपने कमरे से बाहर निकली है | वे कोरोना से संक्रमित हो गई थी | इसके बाद से होम क्वारंटीन थीं | बताया जाता है कि मलाइका ने कोरोना को जमकर सबक सिखाया | आखिरकार उसे मात देने के बाद करीब दो हफ्ते बाद वे अपने कमरे से बाहर निकलीं | मलाइका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें कई दिनों के बाद कमरे से बाहर आने पर कैसा लग रहा है | साथ ही उन्होंने प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए फैन्स को शुक्रिया अदा किया है |

https://www.instagram.com/p/CFWRSQMBVyP/?utm_source=ig_web_copy_link

इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए मलाइका अपनी इस तस्वीर में फेस पर मास्क लगाए नजर आ रही हैं | उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बाहर और उसके बारे में | मैं आखिरकार अपने कमरे से कई दिनों के बाद बाहर निकली हूं |

https://www.instagram.com/p/B41QjjCBWpz/

यह अपने आप में एक आउटिंग की तरह लग रहा है | मैं बहुत ही धन्य महसूस कर रही हूं कि मैं इस वायरस से कम से कम दर्द और परेशानी के बाद उबर चुकी हूं | डॉक्टर्स को बहुत बहुत शुक्रिया |”

https://www.instagram.com/p/CDG9RLbhiRW/

मलाइका ने आगे लिखा कि ”मैं अपने डॉक्टर्स, बीएमसी, परिवार, मेरे सभी दोस्तों, पड़ोसियों और प्रशंसकों को उनकी शुभकामनाओं के लिए और मुझे जो आपके मैसेज और समर्थन से ताकत मिली उसके लिए बुहत धन्यवाद | इन कठिन समय में सभी ने मेरे लिए जो किया है, उसके लिए आप सभी को पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकती | आप सभी कृपया सुरक्षित रहें और देखभाल करें |”

https://www.instagram.com/p/B8a4tZLhgdi/

मलाइका की इस तस्वीर पर 2 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं | उनके स्वस्थ होने पर फैन्स कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं | इन दिनों मलाइका छोटे पर्दे से लेकर सिल्वर स्क्रीन में कई नामी गिरामी फिल्मों और स्टेज शो पर कार्य कर रही है |