सरकार का खजाना भरने निगम ने बढाए उद्योगो की तरफ हाथ,राईस मिलर्स व शॉपिंग मॉल भी वसूली के दायरे में

0
9

उपेन्द्र डनसेना

रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम अपनी बकाया वसूली को लेकर अभियान को तेज कर चुका है और इसमें जिंदल उद्योग सहित बंद पड़े उद्योगों के खिलाफ रिकवरी की कार्रवाई तेज करते हुए बाकी बचे बडे राइस मिलर्स और शॉपिंग मॉल से भी बकाया टैक्स की वसूली पर कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं । इसी के चलते निगम द्वारा हाल ही में सील की गई जूटमिल की कुर्की के संबंध में कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजने की तैयारी की गई है ।

वहीं जिंदल उद्योग से भी संपत्ति व स्थापना कर सहित साढ़े 3 करोड़ की वसूली करने के लिए भी आपसी बातचीत जारी है। नगर निगम क्षेत्र में आने वाली राइस मिलों, शॉपिंग मॉल के संचालकों को भी जल्द से जल्द बकाया टैक्स जमा करने को कहा जा रहा है। इस संबंध में निगम आयुक्त ने बताया कि नगर निगम लगभग 22 करोड़ की वसूली का टारगेट है ,लेकिन अभी तक इसमें काफी कम वसूली हो पाई है और हाल ही में नगरीय निकाय सचिव ने भी बकाया वसूली करने के लिए कड़े कदम उठाने के लिए कहा है ।

चूंकि नगर निगम के कर्मचारियों का मासिक वेतन देने के लिए भी हर महीने लगभग डेढ़ करोड़ रुपए खर्च होते हैं और इसलिए राज्य शासन ने बकाया वसूली करने के लिए अभियान को तेज करने के लिए कहा है । इसके अलावा अन्य बकाया वसूलने के लिए सरकार की तरफ से कड़ी चेतावनी मिलने के बाद हमने अपने वसूली संबंधी दायरे को बढ़ाने के लिए कर्मचारियों से कहा है। साथ ही साथ वर्तमान में 45 प्रतिशत ही वसूली हो पा रही है जो कि काफी कम है।