दुर्ग के बीआईटी इंजीनियरिंग कालेज में 2 गुटों के बीच मारपीट , पुलिस पर भी पथराव , हालात नियंत्रण में , देखे वीडियों 

0
11

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा 

दुर्ग / दुर्ग के बीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर झड़प हुई | इस दौरान दोनों ही गुटों के छात्रों ने एक दूसरे पर डंडे और पत्थर बरसायें | मौके पर पहुंची पुलिस को भी उन्होंने नहीं छोड़ा | आक्रोशित छात्रों ने पुलिस कर्मियों पर भी पथराव किया | हालांकि पुलिस के तेवर गर्म होते ही उपद्रवी छात्र मौके से नौ दो ग्यारह हो गए | इस बीच आक्रोशित छात्रों को ठंडा करने के लिए पुलिस को लाठियो का इस्तेमाल करना पड़ा | कैंपस पहुंची पुलिस ने अपने डंडो के जरिये उपद्रवी छात्रों के नाक में नकेल कसी | बताया जाता है कि किसी छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी | इस मामले को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच पहले तू-तू मैं-मैं हुई और फिर विवाद इतना बढ़ा कि बलवा की स्थिति उत्पन हो गई | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन बीआईटी कॉलेज पहुंची | बताया जाता है कि कैंपस में सीसीटीवी ना होने के चलते पुलिस को घटना के कोई फुटेज नहीं उपलब्ध हो पाए | फ़िलहाल पुलिस दोनों पक्षों के छात्रों से पूछताछ कर उपद्रवियों की पहचान कर रही है |     

https://youtu.be/-Q0VFaPUviQ