RAIPUR CRIME : राजधानी में कचरा फेंकने को लेकर हुई मारपीट, महिला को आई गम्भीर चोंटें और ससुर के तोड़े हाथ

0
16

रायपुर। RAIPUR CRIME : राजधानी रायपुर में आए दिन बदमाशों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों का जीना दुभर हो गया है। जिसकी रोकथाम करने में पुलिस नाकाम नजर आ रही है। ऐसा ही एक मामला रायपुर के चंगोराभाठा इलाके का है जहा श्रीरामनगर में खुले में कचरा फेंकने के विवाद को दो चार बदमाशों ने मोहल्ले के ही पूजा यादव और ससुर गंगाराम यादव को लाठी डंडे और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस मारपीट में मुकेश, शुभम श्रीवास्तव एवं अन्य परिवार के लोगों ने इतना मारा की युवती के चेहरे पर कई गम्भीर चोंटें आई और उनके ससुर के एक हाथ तक तोड़ डाले।

इसकी शिकायत DD नगर पुलिस थाना में किया गया। जिसमे शिकायत के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। इस घटना को लेकर क्रांति सेना के धीरेंद्र साहू ने बताया कि घटना इतना गंभीर होने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। ऐसा ही चलता रहेगा तो बदमाशों का हौसला और बढ़ेगा जिससे भविष्य में ये लोग कुछ भी घटना को अंजाम देने से पहले घबराएंगे नहीं। भविष्य में आपराधिक घटनाएं सायद ओर भी बढ़ सकता है।