भिलाई औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, देखिए VIDEO

0
28

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा 

भिलाई / छत्तीसगढ़ के भिलाई के औद्याेगिक क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई | उसके टैंकों में अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में आसामान पर काले धुंए का गुबार छा गया | मौके पर पहुंची दमकल के कई वाहनों ने मोर्चा लेकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया | इस घटना में अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है।

https://youtu.be/dA3OvCyAQHk