रेलवे स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग,बोगी जलकर राख, जान बचाने ट्रेन से कूदकर भागे यात्री

0
20

उज्जैन : रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रैन में अचानक आग लगने से अफरा -तफरी मच गई। इस ट्रैन में सवार कई यात्री जान बचाने के लिए कूदते -भागते नजर आये। कई यात्रियों ने सामान सहित छलांग लगाई। तो कई ट्रैन में ही सामान छोड़ कर भाग निकले। देखते ही देखते एक बोगी जल कर खाक हो गई। हालांकि दूसरी बोगिओं में आग फैलने से रोकने के मामले में सुरक्षाकर्मी कामयाब रहे। इसके चलते कई यात्रियों की जानमाल पर मंडराता खतरा टल गया। घटना मध्य प्रदेश के उज्जैन की है। 

उज्जैन शहर के रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर इंदौर रतलाम बीना पैसेंजर में अचानक आग लग गई। आग लगने से एक बोगी पूरी तरह से जल गई। आग पर काबू पाने के लिए जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने फ़ौरन मोर्चा ले लिया। उन्होंने यात्रियों को फ़ौरन मौके से हटाया और दमकल विभाग के कर्मियों के साथ आग पर काबू पाने के लिए जुट गए।  मौके पर पहुंचे दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए जमकर पसीना बहाया। हालांकि ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह से जल गई। 

मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब वह स्टेशन का ब्रिज क्रॉस कर रहा था तो उसने धुंओ व आग की लपटें निकलती देखी। उसके मुताबिक ट्रैन लगभग खाली थी। उसके कुछ ही डिब्बों पर यात्रियों को सामान सहित जान बचाते देखा। युवक के मुताबिक उसने फ़ौरन फायर ब्रिगेड और रेलवे अफसरों को घटना की सूचना दी। 

जीआरपी थाना प्रभारी ने न्यूज़ टुडे को बताया कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने कहा कि ट्रेन के अन्य डिब्बे तक आग नहीं पहुंची। अंदेशा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा सकता है, क्योंकि ट्रेन खड़ी थी और जिस बोगी में आग लगी उसके दोनों गेट बंद थे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज भी चेक की जा रही है कि क्या किसी असामाजिक तत्व का हाथ तो इसमें नहीं है।