मुश्किल में महिला प्रोफेसर, थाने पहुंच कर बोली- जिंदाहूं मैं, शरारती तत्वों ने फोटो पर हार चढ़ा कर कहा कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ी यह महिला, सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर ने बढ़ाई मुसीबत 

0
13

गाजियाबाद वेब डेस्क / कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में लोगों को कई अजीबोगरीब तरह की स्थितियों का सामना भी करना पड़ रहा है | इस दौरान कई शरारती तत्व लोगो के साथ ऐसा भद्दा मजाक कर रहे है कि उनकी जान पर बन आई है | गाजियाबाद की एक महिला प्रोफेसर को थाने में जाकर ये बताना पड़ा कि वो जिंदा है और उसकी मौत नहीं हुई है | सोशल मीडिया में एक दिवंगत महिला की तस्वीर के बजाय गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके में रहने वाली  वंदना तिवारी नामक महिला की तस्वीर लगा दी गई | इस तस्वीर में उनकी मौत का कारण कोरोना  का संक्रमण बताया गया | फोटो पर हार चढ़ा कर वायरल हुई इस तस्वीर को देखकर पीड़ित महिला के परिजनों और नाते रिश्तेदारो  में हड़कंप मच गया | 

तस्वीर रोजाना वायरल हो रही है | कई लोग वंदना तिवारी को श्रदाँजलि दे रहे है तो कोई इस जिन्दा महिला की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है | आखिर कर परेशान होकर पीड़ित महिला थाने  पहुंची | उन्होंने अपनी दर्ज शिकायत में कहा कि वो जिंदा है | लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें मरा हुआ बताया जा रहा है | 

ये भी पढ़े : भाईयों और बहनों : राहत की उम्मीद अभी खत्म नहीं, बुधवार को केंद्र सरकार जारी करेगी गाइडलाइन , उन 400 जिलों को लॉकडाउन में मिल सकती है रियायत जो कोरोना वायरस से एकदम अछूते

दरअसल, मध्य प्रदेश में इंदौर की रहने वाली एक महिला डॉक्टर की कुछ दिन पहले ही मौत हो गई थी | पोस्ट में कहा गया कि कोविड-19 के इलाज में लगी इस महिला डॉक्टर की मौत हो गई है | लेकिन सोशल मीडिया में किसी शख़्स इस महिला डॉक्टर के बजाय पोस्ट में जो फोटो लगाया , वो फोटो वैशाली की रहने वाली प्रोफेसर वंदना तिवारी का था | फोटो पर बकायदा माला भी चढ़ाई गई है | इन दिनों पोस्ट काफी वायरल हो रहा है |

प्रोफेसर वंदना तिवारी ने जब खुद इस पोस्ट को देखा, तो वो काफी परेशान हो गईं और थाने में जाकर उन्होंने इसकी शिकायत की है | पुलिस को उन्होंने बताया है कि वो जिंदा हैं | पीड़ित महिला प्रोफेसर वंदना तिवारी के अनुसार सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही पोस्ट ने उन्हें बहुत ज्यादा मानसिक प्रताड़ना दी है | इस फर्जी पोस्ट को रोकने के लिए वंदना ने अपनी तरफ से कई प्रयास भी किए. खुद खोजबीन कर इसे वायरल करने वाले लोगों और ग्रुप से उन्होंने इस पोस्ट को वायरल न करने को कहा और उन्हें अपनी फोटो इस फर्जी पोस्ट के साथ न लगाने के लिए कहा, लेकिन पहली बार जो पोस्ट वायरल हुई वो रुकने का नाम नहीं ले रही है |

यह फर्जी पोस्ट कई लोग देख चुके है | समस्या यह है की कई अलग-अलग जगह से ये पोस्ट घूम कर अब भी उनके और परिजनों तक पहुंच रही है. इससे पीड़िता वंदना के साथ साथ उसका परिवार और करीबी लोग भी परेशान हैं |मामला जब पुलिस के आला अफसरों तक पहुंचा तो वे भी हैरत में पड़ गए | इसके बाद डीजीपी यूपी और उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर घटना की हक़ीक़त की जानकारी दी गई |

ये भी पढ़े : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी का देश के नाम सन्देश : मेरे प्यारे देशवाशियो आप सभी को नमस्कार, संकट के समय में भी शांति धैर्य और सयंम के लिए आपका धन्यवाद, सुनिए क्या कहा सोनिया गाँधी ने

पीड़ित वंदना ने लोगों से अपील की है कि उनकी मौत की वायरल तस्वीर और खबर फर्जी है | उन्होंने कहा कि बिना किसी जानकारी के इस तरह की पोस्ट को शेयर करना और वायरल करना गलत है | उनके मुताबिक बिना जांचे परखे इस तरह की चीजों को शेयर नहीं किया जाना चाहिए | फिलहाल लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है |