सड़क हादसे में तेज़ तर्रार महिला न्यूज़ एंकर की मौत, मीडिया जगत में शोक की लहर

0
12

रायपुर:- महिला न्यूज़ रिपोर्टर और एंकर महिमा शर्मा इस दुनिया में नहीं रही. बुधवार शाम एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. घटना भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. इस घटना की खबर लगते ही मीडिया जगत में शोक की लहर फ़ैल गई. महिमा शर्मा पत्रकारिता के क्षेत्र में तेज़ी से उभर रही थी. असमय उनके निधन से उनके परिजनों के अलावा मीडिया जगत को भी गहरा आघात लगा है. इस सडक जांच में पुलिस जुटी है बताया जाता है कि, महिमा शर्मा उस समय दुर्घटना का शिकार हुई जब वो अपने भाई से मिलने रायपुर से भिलाई के लिए रवाना हुई थी. जानकारी के मुताबिक़ एक तेज़ रफ़्तार टैंकर ने पावर हाउस के निकट स्थित हाइवे कैंटीन के समीप उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, स्कूटी पर सवार महिमा की मौके पर ही मौत हो गई.

मौके पर पहुँची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. महिमा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक़ महिमा शर्मा मध्य प्रदेश के कटनी की रहने वाली थी. रायपुर में एक वेबमीडिया संस्थान में कार्यरत महिमा काफी मिलनसार और होनहार एंकर के रूप में अपनी छाप छोड़ गई.