Tuesday, September 24, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में...

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर , भारी मात्रा में हथियार बरामद

एलंगा राव 

बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार को सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इसमें जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है। मौके से जवानों ने बंदूक, विस्फोटक सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। घटना गंगालूर थाना क्षेत्र की है। एसपी कमल लोचन कश्यप ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

मिली जानकारी के मुताबिक शहीदी दिवस के बाद जवानों को बड़ी संख्या में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 204 बटालियन और सीआरपीएफ के जवानों को संयुक्त रूप से रवाना किया गया। गंगालूर से बासागुड़ा के बीच गंगालूर क्षेत्र में इशुलनार और पुन्नुर के जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से चल रही फायरिंग के दौरान एक महिला नक्सली मारी गई है। हालांकि अभी उसकी शिनाख्ती  नहीं हो सकी है। मौके से जवानों ने 12बोर की एक बंदूक, कारतूस, डेटोनटर, विस्फोटक, टेंट और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img