महिला नेता ने टोल प्लाजा में मचाया जमकर बवाल , बेरिकेटिंग हटाकर फेंकी , कर्मी को जड़ा तमाचा , वीडियों हुआ वायरल 

0
8

वायरल डेस्क / टोल प्लाजा पर अक्सर टोल न देने के लिए बवाल मचता है | अपना रौब और धौंस दिखाकर कई लोग पैसे देने से बचना चाहते है | नेता भी इसमें पीछे नहीं रहते | ऐसा ही एक मामला आंध्रप्रदेश से सामने आया है | यहाँ सत्ताधारी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस की नेता डी. रेवती गुंटूर जिले के काजा टोल से निकल रही थीं | इसी दौरान उन्होंने टोल प्लाजा कर्मियों ने रोक लिया और टोल देने को कहा | इसे लेकर डी. रेवती भड़क गईं और कार से बाहर आ गईं |  कहासुनी के बाद उन्होंने टोल प्लाजा कर्मी को थप्पड़ मार दी | इतना ही नहीं उन्होंने बेरिकेड भी अपने हाथों से हटा दिए, ताकि कार निकल सके | 

https://youtu.be/_–_yF02FPI

अब  इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है | वीडियो में डी. रेवती को भड़कते हुए देखा जा सकता है | साथ ही वह बेरिकेडिंग हटाते हुए भी दिख रही हैं |