”महिला IPS ने तबाह कर दी जिंदगी”, सुसाइड नोट में आईपीएस का नाम लिखकर सचिवालयकर्मी युवक ट्रेन के सामने कूदा , सेक्स रैकेट में सामने आया था नाम, जांच में जुटी पुलिस

0
19

लखनऊ / लखनऊ में एक युवक द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड करने का मामला आया है | इस युवक ने आत्महत्या करने से पहले आईपीएस प्राची सिंह पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। युवक ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि प्राची सिंह ने सेक्स रैकेट केस में उसे फंसाया जिससे उसकी जिंदगी तबाह हो गई। युवक ने बुधवार शाम चांदगंज इलाके में खुदकुशी की। हालांकि, पुलिस ने उसके आरोपों को खारिज किया है। दरअसल, हसनगंज के विवेकानंद हॉस्पिटल रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक ने 112 नंबर पर कॉल करके खुदकुशी करने की जानकारी दी  | उसके बाद ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी |मृतक युवक की पहचान विशाल सैनी के रूप में हुई है। 26 साल का विशाल   सचिवालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात था और रविदास मंदिर के पास रहता था |  उसने अपने सुसाइड नोट में नॉर्थ जोन में तैनात आईपीएस प्राची सिंह पर झूठे मामले में जेल भेजने का आरोप लगाया | 

जानकारी  के मुताबिक विशाल ने छोड़े गए अपने सुसाइट नोट में लिखा है,मैं विशाल सैनी पुत्र अर्जुन सैनी अपने पूरे होश-ओ-हवास में आत्महत्या कर रहा हूं |  जिसकी जिम्मेदार प्राची सिंह आईपीएस है |  जिन्होंने मेरा कैरियर खराब कर दिया है |  जिसकी वजह से समाज में नजरें उठाकर नहीं चल पा रहा हूं. | मुझे घुटन सी हो रही है |  मेरे परिवार से मैं नजरें नहीं मिला पा रहा हूं |  प्राची सिंह आईपीएस 2017 बैच इनको कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए जिससे यह निर्दोष लोगों को जेल न भेजें |  अपने पद का गलत इस्तेमाल न करें |  अपने प्रमोशन के चक्कर में कई निर्दोषों को सजा न दें |  मैं बेकसूर था, मुझे सेक्स रैकेट में प्राची सिंह ने फसाया है |  रिपोर्ट के अनुसार खुदकुशी करने से पहले विशाल ने 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया था। मौके जब पुलिस पहुंची तो उसे विकाश का शव दो टुकड़ों में मिला।

विशाल अलीगंज के चांदगंज छपरतला निवासी फूल विक्रेता अर्जुन सैनी का बड़ा बेटा था |  अर्जुन का कहना है कि विशाल इंदिरानगर में अपने दोस्त की दुकान पर खड़ा था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया |  परिवार के सदस्यों के मुताबिक पुलिसवालों ने विशाल को कुछ देर में छोड़ने को कहा लेकिन उसे फर्जी मामले में जेल भेज दिया गया |  5 मार्च को परिवार के लोगों ने विशाल की जमानत कराई | परिजनों का कहना है कि घर आने के बाद से विशाल बहुत तनाव में था और परेशान रहता था |  उसकी संविदा की नौकरी समाप्त की जा चुकी थी |  परिवारवालों का कहना है कि विशाल अंदर ही अंदर घुटता रहता था |  वह परिवार के सदस्यों और दोस्तों-परिचितों से बात भी नहीं करता था और ना ही किसी से मिलता था |  परिजनों का कहना है कि वह ठीक से खाना भी नहीं खाता था |  उसने बाहर भी आना जाना बंद कर दिया था | 

बुधवार सुबह उसने अपने दोस्तों और परिचितों को व्हाट्सअप पर गुड मॉर्निंग के मैसेज भेजे |  परिवारवालों ने बताया, करीब 11 बजे वह घर से बाहर निकला था और आधे घंटे बाद ही उसकी खुदकुशी की सूचना आ गई. विशाल ने रैदास मंदिर क्रॉसिंग पर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. उसकी मौत से परिवार के सदस्यों में हाहाकार मच गया और मोहल्ले में शोक छा गया. विशाल के पिता ने सुसाइड नोट के आधार पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. सुसाइड नोट में आईपीएस का नाम होने के चलते फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है |

ये भी पढ़े : देश में फिर बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या, पिछले 24 घंटे में सामने आए 22 हज़ार से ज्यादा नए केस , 126 की हुई मौत , महाराष्ट्र, केरल समेत 5 राज्यों से सबसे अधिक मामले

अपने खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप पर लखनऊ में डेप्युटी कमिश्नर (नॉर्थ) के रूप में तैनात आईपीएस अधिकारी प्राची सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पहले उनकी टीम ने शहर में छह मसाज पॉर्लर एवं स्पा सेंटर्स पर छापे मारे और वहां से करीब 20 लोगों को पकड़ा। उन्होंने कहा, ‘पकड़े गए लोगों में विशाल भी शामिल था लेकिन उसे निर्दोष पाने के बाद हमने उसे जाने दिया। खुदकुशी करने वाला कदम उठाने पर मुझे अफसोस है।’ 

ये भी पढ़े : दर्दनाक हादसा: आगरा में नेशनल हाईवे नंबर दो पर ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 3 घायल, ट्रक चालक मौके से फरार, मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

पीड़ित परिजनों का कहना है कि पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा तो विशाल वहीं सड़क की एक दुकान में खाना खा रहा था। विशाल के पिता ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि पुलिस ने वहां से उसे क्यों उठाया। वह करीब 20 दिनों तक जेल में रहा। इसके बाद उसे रिहा किया गया। पुलिस को उसके खिलाफ कोई केस नहीं मिला। जेल से आने के बाद वह बहुत अवसाद में था।’ लखनऊ स्थित पुलिस कमिश्नरी डीके ठाकुर ने कहा  बुधवार देर शाम प्रेस रिलीज जारी करके आईपीएस प्राची पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया।मृतक विशाल सैनी के द्वारा 13 फरवरी से लेकर आत्महत्या किए जाने से पहले तक या परिवार जन मित्रों द्वारा पुलिस टीम के विरुद्ध कोई शिकायत आदि नहीं की गई थी |इस मामले में पुलिस ने अपना कार्य किया था | पूरे मामले की जांच की जा रही है |