Site icon News Today Chhattisgarh

कोरोना से लोगों को बचाने वाली महिला डॉक्टर मुश्किल में , संक्रमण का आरोप लगाकर पड़ोसियों ने की बदसलूकी , पीएम मोदी की अपील के बावजूद थम नहीं रहा कोरोना वॉरियर्स का अपमान, वीडियों वायरल  

सूरत वेब डेस्क / एक महिला डॉक्टर जब अस्पताल से घर वापस लौटी तो उसके पड़ोसियों ने हंगामा खड़ा कर दिया | ये पडोसी इस महिला डॉक्टर पर कोरोना संक्रमित होने का आरोप लगाने लगे | कुछ ने तो इस महिला को घर में ना आने देने के लिए दबाव बनाया | उसके जमकर बदसलूकी की गई | मौके पर मौजूद एक शख्स ने इस घटना का मोबाइल पर वीडियों बनाया | अब यह वीडियों वायरल हो रहा है | बावजूद इसके स्थानीय पुलिस को डॉक्टर की लिखित शिकायत का इंतजार है | लोगों का दबाव बनने के बाद पुलिस ने स्वमेव कार्रवाई का भरोसा दिया है |    

उधर पीएम नरेंद्र मोदी की बार-बार अपील और गृहमंत्री अमित शाह की ओर से सख्ती के आदेश के बावजूद देश में कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों के साथ बदसलूकी जारी है। इंदौर , दिल्ली और हैदराबाद के बाद अब गुजरात के सूरत में एक महिला डॉक्टर को प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। घटना को पीड़ित डॉक्टर ने मोबाइल में कैद कर लिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। विपक्ष सरकार को यह कहकर घेर रहा है कि डॉक्टरों के सम्मान में थाली तो बजवा ली लेकिन उनके साथ बदसलूकी क्यों नहीं रोकी जा रही है। इसे लेकर सवाल उठने लगे है | 

सूरत के सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर को उसके पड़ोसियों ने प्रताड़ित किया। पड़ोसियों ने डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने का आरोप लगाया और उनके साथ गाली-गलौच की गई। कुछ पड़ोसियों के अलावा इस घटना को डॉक्टर ने भी अपने मोबाइल में कैद किया । इसमें दिख रहा है कि पड़ोस में रहने वाला परिवार उन्हें धमका रहा है। वह मोबाइल झपटने की भी कोशिश करता है। वह काफी आक्रामक है और मारपीट पर उतारू है। कुछ लोग वहां खड़े होकर तमाशा देखते हैं तो एक महिला बीच-बचाव करती है। आरोपी महिला से कहता है जो करना है कर ले। फ़िलहाल देखना होगा कि गुजरात पुलिस इस मामले पर कब वैधानिक कार्रवाई करती है | 

Exit mobile version