अहमदाबाद / गुजरात के अहमदाबाद में एक महिला द्वारा आत्महत्या की एक ऐसी घटना सामने आयी है, जिसके बारे में जानकर किसी का कलेजा भी कांप उठेगा | एक शादीशुदा महिला ने पहले वीडियो बनाया और साबरमती में आत्महत्या कर ली | उसने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उसने कहा कि ‘हैलो, मेरा नाम आयशा आरिफ खान है | मैं जो कुछ भी करने जा रही हूं, मेरी मर्जी से करने जा रही हूं. इसमें किसी का दबाव नहीं है | ये समझ लीजिए कि खुदा की दी जिंदगी इतनी ही थी और मुझे इतनी जिंदगी बहुत सुकून वाली मिली | और डैड, कब तक लड़ोगे? केस विड्रॉल कर लीजिए.’आयशा ने आगे कहा, ‘एक चीज जरूर सीख रही हूं कि मोहब्बत करनी है तो दो तरफा करो, क्योंकि एकतरफा में कुछ हासिल नहीं है | मोहब्बत तो निकाह के बाद भी अधूरी रहती है | ऐ प्यारी सी नदी, प्रे करते हैं कि मुझे अपने में समा ले और मेरे पीठ पीछे जो भी हो, प्लीज ज्यादा बखेड़ा मत करना.’ ‘मैं हवाओं की तरह हूं, बस बहते रहना चाहती हूं | किसी के लिए नहीं रुकना, मैं खुश हूं कि आज के दिन जिन सवालों के जवाब चाहिए थे, वे मिल गए और मुझे जिसको जो बताना था, बता चुकी हूं. थैंक्यू, मुझे दुआओं में याद रखना | पता नहीं, जन्नत मिले न मिले | चलो अलविदा’
अहमदाबाद में रहने वाले और पेशे से टेलर आयशा के पिता लियाकत अली ने बताया, ‘बेटी का निकाह 2018 में जालौर में रहने वाले आरिफ खान से हुआ था, लेकिन शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। शादी के कुछ महीनों बाद ही आरिफ दहेज की मांग करते हुए आयशा को मायके छोड़ गया। बाद में रिश्तेदारों के समझाने पर साथ तो ले गया, लेकिन 2019 में फिर से हमारे पास छोड़ गया। आरिफ और उसके घर वाले डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहे थे। किसी तरह पैसों का इंतजाम कर उन्हें दे भी दिए थे।’लियाकत अली का यह भी आरोप है कि पैसे देने के बाद आरिफ के परिवार का लालच बढ़ता गया |
कुछ महीनों पहले आरिफ फिर से आयशा को अहमदाबाद छोड़ गया था |इसके बाद आयशा ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत कर डोमेस्टिक वायलेंस का केस किया | आयशा की आत्महत्या के दिन भी आरिफ ने आयशा फोन कर आयशा को मर जाने और वीडियो बनाने के लिए उकसाया था, इसलिए परिवार अब इसके लिए कड़ी सजा की मांग कर रहा है | आरिफ तो आयशा से फोन तक पर बात नहीं करता था | कुछ दिनों पहले आयशा ने गुस्से में खुदकुशी करने की धमकी दी थी | इस पर आरिफ ने जवाब दिया कि मरना है तो जाके मर जा |
आयशा के पिता लियाकत अली ने बताया, ‘बेटी ने सुसाइड करने पहले मोबाइल पर कॉल किया था। उसने बताया कि साबरमती नदी के ब्रिज पर खड़ी है और मरने जा रही है। हमने उसे समझाने की बहुत कोशिश की। यहां तक कि कुरान की कसम भी दी, लेकिन आयशा बस रोती रही और कहा कि आरिफ मुझे लेने नहीं आ रहा। मैंने कुछ दिन पहले उसे फोन किया था। उससे यह भी कहा था कि तुम्हारे बिना मर जाऊंगी, तो उसने बोला कि मरना है तो मर जाओ और मरने का वीडियो भेज देना। इसी बात से आयशा टूट गई थी।’ इसी बात से आयशा आहत थी और आखिरकार उसने आत्महत्या कर ली |
ये भी पढ़े : “राज दरबारी”, पढ़िए छत्तीसगढ़ के राजनैतिक और प्रशासनिक गलियारों की खोज परख खबर, व्यंग्यात्मक शैली में, लेखक और वरिष्ठ पत्रकार ‘राज’ की कलम से… (इस कॉलम के लिए संपादक की सहमति आवश्यक नहीं, यह लेखक के निजी विचार है)
दरसअल ,शादीशुदा जिंदगी में पति के मानसिक तनाव से तंग आकर युवती ने इतना भयानक कदम उठाया | पुलिस ने महिला द्वारा बनाये गए अंतिम वीडियो और महिला द्वारा पिता से बात करने के ऑडियो को कब्जे में लेकर महिला के पति के खिलाफ जांच शुरू कर दी है | आयशा के आत्महत्या केस में रिवरफ्रंट वेस्ट पुलिस ने जांच की तो यह पता चला की आयशा द्वारा मरने से पहले बनाये गए वीडियो को उसके पति को भेजा था | पति और ससुराल वालो द्वारा आयशा को परेशांन करके आत्महत्या के लिए मजबूर करने के सबूत के आधार पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम राजस्थान भेज दी है |