पति के अवैध संबंधों और प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, पुलिस हिरासत में पति

0
9

शाहजहांपुर / उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पति के अवैध संबंधों तथा उसकी प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने कथित रूप से राम गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली | पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बताया कि थाना मिर्जापुर अंतर्गत कुतलूपुर गांव में रहने वाले हरिबरन की पत्नी पान देवी शुक्रवार की रात घर से लापता हो गई थी | शनिवार को सुबह जब परिजनों ने उसे नहीं देखा तो उसकी तलाश शुरू की गई और इसी दौरान पान देवी के मायके से भी उसके परिजन आ गए | 

ये भी पढ़े : जिस कमरे में आठ दिनों तक होती रही पूजा… नौवें दिन उसी जगह पति ने की पत्नी की हत्या, ‘नरबलि’ की आशंका, इलाके में दहशत का माहौल

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‘परिजन महिला की तलाश कर रहे थे कि हरिहरपुर गांव के पास स्थित रामगंगा नदी के किनारे महिला की चप्पलें तथा टॉर्च मिली, जिसके बाद गोताखोर नदी में उतारे गए | तब एक कुंड से 35 वर्षीय पान देवी का शव बरामद किया गया | गौतम ने बताया कि मृतका के पिता श्याम पाल ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उसके दामाद के गांव के ही एक महिला से अवैध संबंध थे, जिसका विरोध उसकी बेटी लगातार करती चली आ रही थी | तहरीर के मुताबिक उसका दामाद उसकी बेटी को मारता पीटता था, इसलिए तंग आकर उसने आत्महत्या कर लिया | पुलिस ने मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है जबकि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |