छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नरबलि की आशंका, 4 साल के बच्चे की हत्या, गला दबाकर उतारा गया मौत के घाट

0
10

राजनांदगांव / राजनांदगांव के औंधी क्षेत्र के ग्राम चिचवाही में एक चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौत से तनाव की स्थिति है | इशांत पटेल नामक इस बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई है | इस हत्या को नरबलि की आशंका से भी जोड़कर देखा जा रहा है | उधर जिस बालक की हत्या हुई, उसका पिता जीवराखन पटेल अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है | बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से पीड़ित परिवार ग्राम चिचारवाही में किसी तांत्रिक और बैगा के संपर्क में था |

पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है |जानकारी के मुताबिक इस बच्चे की हत्या के बाद संदेहियों से पूछताछ की जा रही है | उधर जाँच में जुटे एसडीओपी मानपुर रमेश एरेवार का कहना है कि फ़िलहाल नरबलि जैसी कोई आशंका नहीं है | उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे की हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है | जाँच की जा रही है | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सरकारी जमीन की बंदरबाट पर पशोपेस में सरकार, समय पर जवाब पेश करने के बजाये सरकारी वकीलों ने अतिरिक्त समय की मांग कर हैरान किया, सरकार की हुई किरकिरी, आखिरकार अदालत ने दिया दो हफ्ते का समय, फ्री होल्ड जमीन की बिक्री के तौर तरीकों पर अदालत की निगाहे, जवाब देना हुआ मुश्किल

राजनांदगांव की औंधी पुलिस को स्थानीय ग्राम चिचवाही में एक मकान के आंगन में बच्चे का शव पड़े होने की सूचना मिली थी | मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पेड़, पौधों और झाड़ियों के बीच से उस शव की बरामदगी की | मृतक बालक की पहचान ईशांत पिता जीवराखन पटेल उम्र 4 वर्ष निवासी ग्राम गुंडरदेही थाना डोंगरगाव के रूप में की गई | फ़िलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी है |